राष्ट्रीय लोक अदालत में करोड़ों रुपये राजस्व की वसूली - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 फ़रवरी 2018

राष्ट्रीय लोक अदालत में करोड़ों रुपये राजस्व की वसूली

मधेपुरा 10/02/2018 
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. लोक अदालत में 6009 मामलों का निष्पादन किया गया.
                      2 करोड़ 67 लाख 63 हजार 531 रुपए राजस्व की वसूली की गयी. मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष-सह जिला जज मजहर इमाम ने सभी बेंचों का निरीक्षण करते हुए न्यायिक पदाधिकारियों और बेंच में तैनात विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
               उन्होंने पक्षकारों से संबंधित मामले का सहानुभूतिपूर्वक निष्पादन करने को कहा. डीएम मो. सोहैल और एसपी विकास कुमार ने भी विभिन्न बेंचों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मामले के निष्पादन के लिए आठ बेंचों का गठन किया गया.
                प्रथम बेंच में एसीजेएम अनूप सिंह क्रिमिनल, सिविल और एसबीआई, युवीजीवी, केनरा और अन्य बैंकों के मामले की सुनवाई की।दूसरे बेंच में एसीजेएम तृतीय नीरज कुमार क्रिमिनल, सिविल सहित एसबीआई एडीबी मधेपुरा, पीएनबी मधेपुरा और सिंहेश्वर के मामलों की सुनवाई की.

                तीसरे बेंच में एसीजेएम चतुर्थ सुनील सिंह क्रिमिनल, सिविल, एसबीआई मुरलीगंज, रघुनाथपुर और सिंहेश्वर, साहुगढ़, बरदाहा, लालपुर और रामपुर स्थित बैंक शामिल हैं. चौथे बेंच में एसीजेएम पंचम अतुल कुमार पाठक क्रिमिनल, सिविल, टेलीफोन, बिजली बिल, सैंट्रल बैंक मधेपुरा, शाहजादपुर के मामलों की सुनवाई की.
                     पांचवें बेंच में एडीजे प्रथम रमण कुमार एमएसीटी एक्ट,सर्टिफिकेट, राजस्व, पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की. छठे बेंच में मुंसिफ तेजप्रताप सिंह, सातवें बेंच में एसीजेएम कुमार कौशल किशोर, आठवें बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार ने विभिन्न मामलों की सुनवाई की.
                 मौके पर अधिवक्ता सुचीन्द्र सिंह, राजकुमार यादव, पवन कुमार, संजय सिंह, चंदेश्वरी, चंदन, शंभूनारायण यादव, उदयचंद्र झा, संजीव कुमार, विजय यादव, रंजन सिंह, दीपक कुमार, उमेश पासवान आदि मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages