विवि में शुरू होगी एमएड की पढ़ाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 फ़रवरी 2018

विवि में शुरू होगी एमएड की पढ़ाई

मधेपुरा 10/02/2018 
बीएनएमयू में अब जल्द ही बीएड व एमएड की पढ़ाई शुरू होगी. विवि की ओर से इस को लेकर कवायद तेज कर दी गई है.
        आगामी 21 फरवरी को एनसीटीई भुवनेश्वर से एक टीम एमएड व बीएड पाठ्यक्रमों को शुरू करने से पूर्व निरीक्षण करने को आ रही है. इसको लेकर शनिवार को प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.
                      बैठक में निर्णय लिया गया कि विवि के पुराने परिसर में खाली पड़े भवन में सुसज्जित किया जाए. इसके लिए रंग-रोगन का कार्य शुरू देने की बात बैठक में कही गई. पाठ्क्रम को शुरू करने के लिए आवश्यक उपस्करों की खरीद के लिए विचार-विमर्श किया गया.
                    प्रतिकुलपति डॉ. फारुक अली ने कहा कि वित्तीय नियमानुसार सभी तरह की खरीददारी की जाएगी. निरीक्षण टीम के आने से पहले सभी तरह की तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया गया. कोटेशन लेकर पूस्तकें आदि के खरीद की स्वीकृति दी गई.

                    बैठक में सीसीडीसी डॉ. अनिलकांत मिश्रा, एफए सीआर डीगवाल, एफओ हरिकेश सिंह, कुलसचिव डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव, विवि अभियंत उमेश सिंह, कमल किशोर यादव, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages