संगठनों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 फ़रवरी 2018

संगठनों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

मधेपुरा 05/02/2018 
केंद्र सरकार के बजट को आमजन विरोधी करार देते हुए जिले के विभिन्न संगठनों ने शहर के बीपी मंडल चौक पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
                 विरोध प्रदर्शन करने वाले संगठनों में एआईएसएफ, एआईवाईएफ और एसएफआई के कार्यकर्ता ने भाग लिया. एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम उद्दीन नन्हे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जमकर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री विरोधी नारे लगाए.
                    पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के विश्वविद्यालय प्रभारी हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों द्वारा पोषित छात्र, युवा व आमजन विरोधी सरकार है. विभिन्न विभागों में चार लाख से ज्यादा पदों का खत्म करना, शिक्षा बजट को सीधे आधा करना व रेलवे में लंबे अरसे बाद दी गई बहाली में उम्र सीमा को 2 साल  घटाना, आवेदन शुल्क 5 गुना बढ़ाना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार को छात्र युवाओं की चिंता नहीं नहीं है.
                     एआईवाईएफ के राज्य उपाध्यक्ष शंभू क्रांति ने कहा कि छात्र युवाओं की अनदेखी करके कोई सरकार लंबे समय तक नहीं चल सकती. रेलवे बहाली में सरकार ने अगर उम्र घटाने व फ़ीस बढ़ाने के फैसले को वापस नहीं लिया तो छात्र, युवा उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

              इस दौरान एसएफआई विश्वविद्यालय नेता सारण तनय और जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि जिन छात्र युवाओं का उंचे सपने देखाकर यह सरकार बनी है उसी की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
                  अगर सरकार ने अविलंब इस फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो यह विरोध जन आंदोलन का रूप लेगा. कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. खासकर शिक्षा व रोजगार के अवसर बर्बाद कर यह सरकार भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है. मौके पर एआईएसएफ नेता सौरव कुमार, हिमांशु, सज्जाद, चंदन, अशोक गुप्ता आदि मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages