मधेपुरा 07/02/2018
बीएन मंडल विवि प्रशासन की ओर से छात्रसंघ चुनाव की तिथि बढ़ाए जाने से आक्रोशित अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विवि में जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए कुलपति डॉ. एके राय को उनके कार्यालय में बंद कर दिया.
लगभग एक घंटे तक अभाविप के प्रदर्शन से विवि में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. इस दौरान विवि के कर्मचारी व अभाविप कार्यकर्ताओं में काफी देर तक नोक-झोंक भी हुई.
प्रदर्शन के दौरान अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाया. सुग्रीव ने विवि प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आकर चुनाव तिथि बढ़ाने का आरोप लगाया.
कहा कि यह छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है. उन्होंने कहा कि विवि के स्थापना के बाद पहली बार हो रहे छात्रसंघ चुनाव में विवि प्रशासन छात्रों के साथ गंदी राजनीतिक चाल चल रही है.
राजभवन के आदेश मिलने के बावजूद बीएन मंडल विवि प्रशासन बार-बार चुनाव की तिथि में परिवर्तन कर रही है. वहीं कॉलेज व विवि स्तर पर होने वाले होने वाले चुनाव में भी काफी दिनों का गैप दे दिया गया है.
सुग्रीव ने कहा कि इससे खरीद-फरोख्त संभावना प्रबल हो जाती है. मौके पर विभाग संयोजक रंजन यादव व जिला संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव को मजाक बना दिया है.
चुनाव को लेकर विवि प्रशासन को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार राज, शशि यादव, ईशा असलम, राजू जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन केंद्रीय पैनल के चुनाव में लंबे गैप को अविलंब कम करें अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, नगर मंत्री नीतीश कुमार यादव, नगर सह मंत्री प्रमोद कुमार, सरफराज आलम, अजीत कुमार, विश्वजीत पीयूष, आकाश कुमार, सौरभ गुप्ता, ऋषभ कुमार, सोनू कुमार, आनंद कुमार, हर्षवर्धन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कर्मचारियों व अभाविप के कार्यकर्ताओं में हुई तेज नोंक-झोंक
कुलपति को अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा बंधक बनाए जाने का कर्मचारी संघ ने विरोध किया. कुलपति को कार्यालय में बंद किए जाने के बाद बाहर बरामदे पर नारेबाजी कर रहे छात्र व विवि कर्मियों में कुछ देर के लिए जमकर तू-तू, मैं-मैं भी हुई. कर्मचारी संघ ने अभाविप के कार्यकर्ताओं के रवैए को गैर लोक तांत्रिक बताया.
हालांकि बाद में कुलपति के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. कर्मचारी महासंघ के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि विवि मुख्यालय में सभी छात्र संगठन लोकतांत्रिक ढ़ंग से आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र है.
लेकिन वे कार्यालय में किसी पदाधिकारी को जबरन बंद करवाना चाहते हैं या अनुशासनहीनता करने पर उतर आता है तो कर्मचारी संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
काफी देर तक चली वार्ता, रही असफल
प्रदर्शन के बाद में कुलपति कक्ष में अभाविप के प्रतिनिधि व विवि छात्रसंघ चुनाव कमिटी के सदस्यों के साथ लगभग दो घंटे तक चली वार्ता अंतत: असफल रही.
कुलपति डॉ. राय ने स्पष्ट किया छात्रसंघ चुनाव नियमानुसार ही होगी. उन्होंने कहा कि कोई भी निर्णय राजनीतिक दबाव में नहीं लिया गया है. वहीं अभाविप संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार अपने मांगों पर अड़े रहे. वे छात्रसंघ चुनाव में गैप को कम करने की मांग करते रहे.
लेकिन इस बात पर सहमति नहीं बनी. इस दौरान कुलपति कक्ष में प्रति कुलपति प्रो. डॉ. फारुक अली, प्रभारी कुलसचिव प्रो. शैलेंद्र कुमार, छात्रसंघ चुनाव समिति के सचिव सह सीसीडीसी डॉ. अनिलकांत मिश्रा, प्राक्टर डॉ. अरुण कुमार यादव के चुनाव नियमावली का हवाला देते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजभवन द्वारा अनुमोदित नियमावली से ही होगा.