मधेपुरा 08/02/2018
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लागातार दूसरे दिन भी छात्रसंघ चुनाव की तिथि बढ़ाए जाने को लेकर बीएनएमयू में अपना आंदोलन जारी रखा. गुरुवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विवि परिसर में घूम-घूम कर थाली पीट कर प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि विवि प्रशासन किसी राजनेता के दबाव में आकर बार-बार चुनाव की तिथि में परिवर्तन कर रही है. अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव व जिला संयोजक अभिषेक यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब राज्य भवन से पूछकर केंद्रीय पैनल की चुनाव की तिथि घोषित करने की बात कह रही है.
उन्होंने कहा कि आखिर किस परिस्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन राज्यभवन से निर्देश मिलने के बावजूद 28 फरवरी तक चुनाव संपन्न करने की बात को टाल कर चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि सेंट्रल पैनल के चुनाव में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय चुनाव में गैप को जबतक कम नहीं किया जाएगा, विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा. वहीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार राज, शशि यादव, राजू जायसवाल, ईशा असलम ने कहा कि विवि द्वारा बनी चुनाव समिति में कई राजनीतिक दल से जुड़े लोगों शामिल कर लिया गया है,
जो अन्य छात्र संगठनों का अनुचित लाभ पहुंचा रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अपने तानाशाही रवैया को नहीं छोड़ती है, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को और तेज करेगा.
मौके पर नगर मंत्री नीतीश यादव, नगर सह मंत्री अमोद कुमार, कार्यालय मंत्री अजीत कुमार, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, रोहित सिन्हा, शशि यादव, विराट कुमार, आनंद कुमार, विकास कुमार सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लागातार दूसरे दिन भी छात्रसंघ चुनाव की तिथि बढ़ाए जाने को लेकर बीएनएमयू में अपना आंदोलन जारी रखा. गुरुवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विवि परिसर में घूम-घूम कर थाली पीट कर प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि विवि प्रशासन किसी राजनेता के दबाव में आकर बार-बार चुनाव की तिथि में परिवर्तन कर रही है. अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव व जिला संयोजक अभिषेक यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब राज्य भवन से पूछकर केंद्रीय पैनल की चुनाव की तिथि घोषित करने की बात कह रही है.
उन्होंने कहा कि आखिर किस परिस्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन राज्यभवन से निर्देश मिलने के बावजूद 28 फरवरी तक चुनाव संपन्न करने की बात को टाल कर चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि सेंट्रल पैनल के चुनाव में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय चुनाव में गैप को जबतक कम नहीं किया जाएगा, विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा. वहीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार राज, शशि यादव, राजू जायसवाल, ईशा असलम ने कहा कि विवि द्वारा बनी चुनाव समिति में कई राजनीतिक दल से जुड़े लोगों शामिल कर लिया गया है,
जो अन्य छात्र संगठनों का अनुचित लाभ पहुंचा रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अपने तानाशाही रवैया को नहीं छोड़ती है, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को और तेज करेगा.
मौके पर नगर मंत्री नीतीश यादव, नगर सह मंत्री अमोद कुमार, कार्यालय मंत्री अजीत कुमार, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, रोहित सिन्हा, शशि यादव, विराट कुमार, आनंद कुमार, विकास कुमार सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे.