मधेपुरा 08/02/2018
फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के बिहार संयोजक पद पर मनोनीत हुए युवा राजद नेता संदीप यादव को छात्र राजद पिपरा बाजार के प्रखंड अध्यक्ष अभिलाष यदुवंशी ने बधाई दी.
पिपरा बाजार छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष अभिलाष यदुवंशी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी, युवा राजद, छात्र राजद मिलकर जनहित के मुद्दों पर हर गांव जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या का निदान करने के लिए पहल करेंगे.
पिपरा विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश यादव, छात्र राजद नेता, मधेपुरा श्वेत सुमन यादव, छात्र राजद बीएनएमयू सचिव सुशांत कुमार, छात्र राजद नेता पिपरा नीलेश यादव, छात्र राजद नेता पिपरा गुंजेश यादव, लक्ष्मण यादव, पिंटू यादव, छोटू भाई(यादव जी), नीतीश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के बिहार संयोजक पद पर मनोनीत हुए युवा राजद नेता संदीप यादव को छात्र राजद पिपरा बाजार के प्रखंड अध्यक्ष अभिलाष यदुवंशी ने बधाई दी.
पिपरा बाजार छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष अभिलाष यदुवंशी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी, युवा राजद, छात्र राजद मिलकर जनहित के मुद्दों पर हर गांव जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या का निदान करने के लिए पहल करेंगे.
पिपरा विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश यादव, छात्र राजद नेता, मधेपुरा श्वेत सुमन यादव, छात्र राजद बीएनएमयू सचिव सुशांत कुमार, छात्र राजद नेता पिपरा नीलेश यादव, छात्र राजद नेता पिपरा गुंजेश यादव, लक्ष्मण यादव, पिंटू यादव, छोटू भाई(यादव जी), नीतीश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)