मधेपुरा 08/02/2018
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा चलाए गए बाल विवाह और दहेज़ प्रथा उन्मूलन ने समाज पर अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है.
सदर प्रखंड के बेतौना निवासी मदन यादव के पुत्र राधे यादव ने मरुआहा वार्ड संख्या 4 निवासी कैलाश यादव की पुत्री ब्यूटी कुमारी के साथ मंगलवार की रात आदर्श विवाह कर समाज में अपनी एक अलग पहचान कायम किया है.
राधे यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लागू कानून दहेज़ उन्मूलन, बाल विवाह और नशा उन्मूलन का वे स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने आदर्श विवाह किया है और अपनी मर्जी से की है.
दहेज़ प्रथा को खत्म करने के लिए लोगों को भी प्रेरित करेंगे. लड़की के पिता कैलाश यादव और माता माला देवी अपनी पुत्री की इस शादी से काफी खुश हैं. कैलाश यादव को तीन पुत्री और एक अंधा पुत्र कार्तिक है.
कार्तिक की शादी भी एक दिव्यांग लड़की से पिछले वर्ष हुई. कैलाश अपनी दो लड़कियों की शादी पूर्व में ही कर चुके हैं. पहले कुछ दहेज भी देना पड़ा था लेकिन इस लड़की की शादी में मुख्यमंत्री के दहेज बंदी पर अमल करते हुए आदर्श विवाह किया.
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा चलाए गए बाल विवाह और दहेज़ प्रथा उन्मूलन ने समाज पर अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है.
सदर प्रखंड के बेतौना निवासी मदन यादव के पुत्र राधे यादव ने मरुआहा वार्ड संख्या 4 निवासी कैलाश यादव की पुत्री ब्यूटी कुमारी के साथ मंगलवार की रात आदर्श विवाह कर समाज में अपनी एक अलग पहचान कायम किया है.
राधे यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लागू कानून दहेज़ उन्मूलन, बाल विवाह और नशा उन्मूलन का वे स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने आदर्श विवाह किया है और अपनी मर्जी से की है.
दहेज़ प्रथा को खत्म करने के लिए लोगों को भी प्रेरित करेंगे. लड़की के पिता कैलाश यादव और माता माला देवी अपनी पुत्री की इस शादी से काफी खुश हैं. कैलाश यादव को तीन पुत्री और एक अंधा पुत्र कार्तिक है.
कार्तिक की शादी भी एक दिव्यांग लड़की से पिछले वर्ष हुई. कैलाश अपनी दो लड़कियों की शादी पूर्व में ही कर चुके हैं. पहले कुछ दहेज भी देना पड़ा था लेकिन इस लड़की की शादी में मुख्यमंत्री के दहेज बंदी पर अमल करते हुए आदर्श विवाह किया.