आकर्षण और भव्य तरीके से मनाया जाएगा रामनवमी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 मार्च 2018

आकर्षण और भव्य तरीके से मनाया जाएगा रामनवमी

मधेपुरा 19/03/2018
सोमवार को लक्ष्मीपुर मोहल्ला स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में नगर रामनवमी समिति की बैठक विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बौआ जी की अध्यक्षता में की गई.
                       बैठक में बजरंग दल के प्रांत संयोजक संजय सागर एवं नगर ग्राम रक्षा समिति के प्रमुख सदस्य राहुल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी रामनवमी के दिन मधेपुरा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा.
                         जो शोभा यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेदन बाबा चौक से प्रारंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए भिरखी मुहल्ला हनुमान मंदिर से पुनः कर्पूरी चौक से कॉलेज चौक होते हुए खेदन बाबा चौक पर संपन्न किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में शामिल होने के लिए हर तरह से लोगों को आमंत्रित करते हुए आग्रह किया जा रहा है.
                        बैठक में रामनवमी समिति के सदस्य अंकेश गोप, मनीष कुमार, छोटू यादव ने कहा कि हर साल की तरह इस और भी भव्य और आकर्षण तरीके से निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार एवं आम जनों से अपील किया जाएगा कि सभी लोग अपने घरों एवं दुकानों के आगे जय श्री रामलिखा हुआ ध्वज लागकर कर राम नवमी को यादगार बनाते हुए एकता का पहचान दें.

                            बताया कि सभी हनुमान मंदिर समिति से अनुरोध किया जा रहा है कि सभी लोग अपने-अपने मंदिरों में ध्वजरोपण एवं संध्या के समय भजन कीर्तन करें.
                         मौके पर आर के रवि, सुभाष कुमार, रिपू कुमार, मंगल कुमार, विक्की विनायक, रणवीर यादव, दिलीप सिंह, अरविंद अकेला, विजय साह, मंटू कुमार, दीपक यादव, सिकंदर साह, आलोक कुमार, अतुल कुमार, घोलटू नेता, सुमन कुमार, शिव कुमार, अमरदीप राय, रविशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages