सीआरएस ने लिया विद्युतीकरण कार्य का जायजा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 मार्च 2018

सीआरएस ने लिया विद्युतीकरण कार्य का जायजा

मधेपुरा 30/03/2018 
मधेपुरा-मानसी वाया सहरसा रेलखंड के विद्युतीकरण की सुरक्षा जांच की गयी. शुक्रवार को रेल सुरक्षा आयुक्त(सीआरएस) प्रमोद कुमार आचार्य रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य की जांच के लिए मधेपुरा स्टेशन पहुंचे.
                    उन्होंने विद्युत रेल इंजन कारखाना तक रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य का भी जायजा लिया. सीआरएस ने सहरसा-मधेपुरा के बीच कई जगहों पर रेल लाईन के विद्युतीकरण कार्य को देखा. सीआरएस श्री आचार्य मानसी से रेलखंड के विद्युतीकरण की जांच करते हुए लगभग ढाई बजे टावर वैगन से मधेपुरा स्टेशन पहुंचे.
                           मधेपुरा पहुंचने के साथ ही वे सड़क मार्ग से विद्युत रेल इंजन कारखाना के लिए निकल गए. करीब एक घंटे तक रेल कारखाना तक किये गये विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद वे स्पेशल ट्रेन से सहरसा की ओर रवाना हो गये.

             सीआरएस के साथ प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर, डिविजनल रेलवे मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, इंटरलॉकिंग सिग्नल मेंटेनर, सीनियर डीईईएन थर्ड, जीएसटी, डीएसओ पीडब्ल्यूआई सुनील कुमार सहित रेल के अन्य अधिकारी थे.

Post Bottom Ad

Pages