मधेपुरा 22/042018
रविवार को छात्र जदयू के पूर्व चुनाव प्रभारी सह विश्वविद्यालय अध्यक्ष रोहित यादव, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश उर्फ आर्यन यादव एंव रालोसपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा द्वारा सदर अस्पताल में ग्राम पंचायत इटहरी थाना सिंहेशवर जिला मधेपुरा निवासी विकास कुमार की पत्नी जो पूरी तरह से आग से जल गई थी.
उन्हें सभी तरह की दवाईयाँ (जो दवाईयाँ सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी) बाजार से खरीद कर उपलब्ध करवाया गया.
साथ हीं अन्य सभी तरह की जांच करवाने में उन्होंने अपने स्तर से सहायता की और आश्वासन दिया कि अगर खून की जरूरत होगी तो छात्र जदयू एवं छात्र रालोसपा का एक-एक कार्यकर्ता खून देने को तैयार है. किसी प्रकार की जरूरत होने पर वे संपर्क कर सकते हैं.
छात्र जदयू के समर्थक सुल्तान यादव, कुणाल यादव, मंडल यादव, समाजसेवी डाॅ. प्रो संजय नारायण यादव, युवा के प्रदेश महासचिव डॉ. बाबुल रहमान एवं सदर अस्पताल के मैनेजर नवनीत जी, सदर अस्पताल के डाक्टर नर्स, कम्पाउंडर और अन्य छात्र जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
रविवार को छात्र जदयू के पूर्व चुनाव प्रभारी सह विश्वविद्यालय अध्यक्ष रोहित यादव, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश उर्फ आर्यन यादव एंव रालोसपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा द्वारा सदर अस्पताल में ग्राम पंचायत इटहरी थाना सिंहेशवर जिला मधेपुरा निवासी विकास कुमार की पत्नी जो पूरी तरह से आग से जल गई थी.
उन्हें सभी तरह की दवाईयाँ (जो दवाईयाँ सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी) बाजार से खरीद कर उपलब्ध करवाया गया.
साथ हीं अन्य सभी तरह की जांच करवाने में उन्होंने अपने स्तर से सहायता की और आश्वासन दिया कि अगर खून की जरूरत होगी तो छात्र जदयू एवं छात्र रालोसपा का एक-एक कार्यकर्ता खून देने को तैयार है. किसी प्रकार की जरूरत होने पर वे संपर्क कर सकते हैं.
छात्र जदयू के समर्थक सुल्तान यादव, कुणाल यादव, मंडल यादव, समाजसेवी डाॅ. प्रो संजय नारायण यादव, युवा के प्रदेश महासचिव डॉ. बाबुल रहमान एवं सदर अस्पताल के मैनेजर नवनीत जी, सदर अस्पताल के डाक्टर नर्स, कम्पाउंडर और अन्य छात्र जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)