मशाल जुलूस निकालने को बाध्य होंगे बीटेट अभ्यर्थी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 अप्रैल 2018

मशाल जुलूस निकालने को बाध्य होंगे बीटेट अभ्यर्थी

मधेपुरा 22/04/2018
रविवार को प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में बी एन मंडल स्टेडियम मंच पर बी टेट पास 2017 के अभ्यर्थियों के द्वारा  प्रमंडलीय स्तर बैठक रखा गया. जिसमें अंकपत्र जारी करवाने, संगठन को मजबूत बनाने एवं बहाली प्रक्रिया का सही तरीका से सरकार को अवगत कराने जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया.
                                बैठक में उपस्थित बी टेट  2017 पास अभ्यर्थियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पूर्व घोषित तिथि 25 अप्रैल 2018 को बिहार सरकार यदि बी टेट पास अभ्यर्थियों को अंक पत्र निर्गत नहीं किया गया तो 1 मई 2018 को मधेपुरा में संध्या 5:00 बजे शहर के कॉलेज चौक से कर्पूरी चौक तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध मार्च करेंगे.
                                            अभ्यर्थी बी टेट पास कर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार पास अभ्यर्थियों को बहाल करने के बजाय बहाना बना रही है.
इस बैठक में जो मुख्य मांगें थी वह इस प्रकार है:-
1. बी टेट 2017 का अंकपत्र बायोमेट्रिक से जल्द से जल्द तिथि निश्चित कर वितरण हो.
2. बहाली केंद्रीकृत व्यवस्था से अतिशीघ्र हो.
3. बहाली प्रक्रिया आधार कार्ड से लिंक कर हो. 
बैठक में रणधीर कुमार, ब्रजेश कुमार, आभास, अजीत, प्रेम प्रकाश गौतम, शब्बीर, मनीष, विनोद, बबलू, रवि प्रकाश, रतन, विपीन, मुकेश, सौरव, प्रभात, आशीष, राजाराम, राजीव रंजन, भास्कर, अमरेंद्र, विद्यानंद, दीपक, निलंबन, पिंटू, आशुतोष, नितीश, खगेश, कुमारी मनीषा भारती, पूजा कुमारी, राजीव, दीपक, तरुण व अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)

Post Bottom Ad

Pages