तीन केंद्रों पर संपन्न हुई नवोदय की परीक्षा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 अप्रैल 2018

तीन केंद्रों पर संपन्न हुई नवोदय की परीक्षा

मधेपुरा 21/04/2018
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए किरण पब्लिक स्कूल, डिग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल और हॉली क्रॉस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
                              परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले कुल दो 2212 छात्रों में 1904 छात्र उपस्थित हुए. तीनों परीक्षा केंद्र पर जिले के सभी छात्र छात्राओं की परीक्षा ली गयी. किरण पब्लिक स्कूल में 487 छात्रों में से 420 उपस्थित हुए और 67 अनुपस्थित रहे.
                           इस सेंटर पर घैलाढ़, शंकरपुर, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा प्रखंड के छात्र-छात्राओं का सेंटर बनाया गया था. होली क्रॉस स्कूल में 1180 छात्रों में से 996 छात्र उपस्थित हुए. 184 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इस सेंटर पर मुरलीगंज, सिंघेश्वर, उदाकिशुनगंज, पुरैनी, आलमनगर, चौसा, कुमारखंड प्रखंड के छात्र छात्राओं का सेंटर था.

                                            डिग्रेसिया इंटरनेशनल स्कूल में 545 छात्रों में से 488 परीक्षा में शामिल हुए. 57 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इस सेंटर पर मधेपुरा और गम्हरिया प्रखंड के छात्र- छात्राओं का सेंटर बनाया गया था. परीक्षा के दौरान नवोदय विद्यालय सुखासन के प्राचार्य एके चौधरी सीएस एनके मिश्रा सिंघेश्वर प्रखंड के सीओ के के सिंह एवं नवोदय विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages