जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 अप्रैल 2018

जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मधेपुरा 23/04/2018
सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 
                      प्रभारी डीएम-सह डीडीसी मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से ही मानव जीवन की रक्षा होगी. उन्होंने कहा कि देश में हर साल 1.5 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु के शिकार होते हैं. इस एक बड़ा भाग बिहार में घटित होता है.
                           डीटीओ-सह आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता अब्दुल रज्जाक ने कहा कि 23 से 30 अप्रैल तक 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक किया जायेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन रक्षा होगी. 

                   उन्होंने कहा कि बसों में ओवरलोडिंग और सघन क्षेत्र में वाहनों का तेज गति से परिचालन दुर्घटना का कारण बन जाती है. मौके पर आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर अमन कुमार ने कहा कि संभावित दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों को सतर्क व जागरुक रहना होगा.

Post Bottom Ad

Pages