दोषी को बचाने का प्रयास कर रही है विवि : अभाविप - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अप्रैल 2018

दोषी को बचाने का प्रयास कर रही है विवि : अभाविप

मधेपुरा 12/04/2018
बीएड नामांकन फर्जीवाड़ा में समय बीत जाने के बावजूद दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में गुरूवार को अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुलपति द्वारा टीपी कॉलेज बीएड नामांकन फर्जीवाड़ा में दोषी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
         इस वजह से कुलपति द्वारा बार-बार दोषी पर कार्रवाई करने की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है. अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि कुमार यादव, संतोष कुमार राज, रोहित कुमार आदि ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन का काला चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है.
                    बीएनएमयू में बीएड नामांकन मामले में फर्जीवाड़ा और पैसे के लेनदेन का दलाली जारी है, टीपी कॉलेज में बीएड नामांकन में कुछ शिक्षकों द्वारा सामान्य वर्ग की छात्रा का अनुसूचित जाति श्रेणी में फर्जीवाड़ा करते हुए नामांकन कर दिया है. अभाविप द्वारा सबूत दिए जाने के बाद भी फर्जीवाड़ा में शामिल लोगों को विवि प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है.

                   कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि प्रशासन द्वारा जारी किया गया आदेश किसी प्रकार की जांच के लिए आवेदन के साथ कोर्ट से एफिडेविट लगाना दूर्भाग्यपूर्ण है. विवि प्रशासन जल्द इस तुगलकी फरमान को वापस लें. काउंसिल मेंबर दिलीप कुमार दिल, बिट्टू कुमार, हर्षवर्धन कुमार, नगर मंत्री नितीश कुमार यादव ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन फर्जीवाड़ा दलालों को बचाने के लिए षड्यंत्र रच कर छात्रों के आवाज को दबाने के लिए तुगलकी फरमान जारी किया है.
              विश्वविद्यालय प्रशासन इस तुगलकी फरमान को वापस लें, अन्यथा विद्यार्थी परिषद इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और व्यापक आंदोलन का आगाज करेगी. पीएस कॉलेज छात्रसंघ के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार यादव, विराट राज, विक्रम कुमार ने कहा है कि विवि प्रशासन छात्र संगठनों को गुमराह कर रही है.
                चुनाव पूर्व काउंसिल मेंबर की बैठक बुलाना राजनीतिक का कारण है. कहा कि बिहार के किसी भी विश्वविद्यालयों में इस प्रकार की कोई गतिविधि नहीं हुई है.  लेकिन इस विश्वविद्यालय में तुगलकी फरमान जारी कर छात्र संगठनों को डराने और धमकाने में लगे हुए हैं.
                         इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, अभिषेक सोनी, मिथुन कुमार, अमरेश कुमार, कुणाल यादव, कई दर्जनों छात्र उपस्थित थे. वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.

Post Bottom Ad

Pages