बीएनएमयू, मधेपुरा के केंद्रीय पुस्तकालय में शुक्रवार को मेसिव ओपेन आॅनलाइन कोर्सेज के क्रियान्वयन को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली ने की. इस अवसर पर बीएनएमयू में मेसिव ओपेन आॅनलाइन कोर्सेज के कुछ पाठ्यक्रमों को एडाप्ट करने पर विचार किया गया. सभी संकायों के संकायाध्यक्ष को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अपने-अपने संकायों से संबंधित पाठ्यक्रमों का चयन करें.अगली बैठक में चयनित पाठ्यक्रमों पर विचार किया जाएगा. फिर उन पर एकेडमिक काउंसिल में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. संचालन नोडल आॅफिसर डाॅ. अशोक कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने की. इस अवसर पर वित्त परामर्शी सुरेश चन्द्र दास, डाॅ. एस. एन. विश्वास, डाॅ. राणा जयराम सिंह, डाॅ. आर. के. पी. रमण, डाॅ. नरेश कुमार, डाॅ. विनय कुमार चौधरी, डाॅ. एच. एल. एस. जौहरी, डाॅ. अरूण कुमार, डाॅ. बी. एन. पाण्डेय, डाॅ. प्रज्ञा प्रसाद, डाॅ. विमल सागर, डाॅ. मनोरंजन प्रसाद, डाॅ. मुकेश कुमार सिंह, डाॅ. पी. एन. सिंह, डाॅ. सिद्धेश्वर काश्यप, डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे.
Post Top Ad
11 मई 2018

Home
Unlabelled
उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com