कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 मई 2018

कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी


मधेपुरा 12/05/2018
गुरुवार को मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी साहुगढ़ जानकी टोला थाना का संजीत साह एवं विक्रम साह पिता राजेंद्र साह दोनों मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब लेकर मधेपुरा में डिलीवरी देने के लिए जानकी टोला स्थित अपने घर से कुछ हीं देर में निकलने वाला है.
                         सूचना के आधार पर आवश्यक कार्यवाही हेतु उत्पाद अधीक्षक एस के चौधरी के द्वारा उत्पाद अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, उत्पाद सिपाही अविनाश कुमार, कुमार गौरव, आनंद कुमार पासवान, शैलेश साहनी, नम्रता कुमारी, सैप जवान जटलेश कुमार, शत्रुघ्न कुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह, जवाहर लाल जवाह, आतिश कुमार, सालेश्वर प्रसाद यादव, बिदन राम को शामिल कर एक टीम का गठन करते हुए सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया.
                   तत्पश्चात एस के चौधरी ने अपने साथ उपरोक्त सहकर्मियों को साथ लेते हुए दो उत्पाद वाहन से नौलखिया वार्ड नंबर 2 होते हुए साहुगढ़ जानकी टोला के लिए प्रस्थान किया. श्री चौधरी ने बताया कि हम लोग करीब 05:10 बजे शाम नौलखिया वार्ड नंबर 2 पहुंचे ही वाले थे की सामने से दो मोटरसाइकिल से दो युवक जिसमें एक मोटरसाइकिल से विक्रम साह तथा दूसरे मोटरसाइकिल से उसका भाई संजीत साह पिता राजेंद्र साह आते दिखाई दिया.
                                        सामने उत्पाद पुलिसकर्मियों एवं वाहन को देखते हीं दोनों मोटरसाइकिल को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे देख उत्पाद कर्मियों द्वारा खदेड़कर संजीत साह को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया. धरपड़कर के क्रम में किसी तरह मौका का फायदा उठाकर विक्रम साह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल हो गया. उसके बाद विधिवत तलाशी नियमों का पालन करते हुए जब पकड़ाए संजीत साह के शरीर एवं हौंडा शाइन मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो गाड़ी में टंगे झूले से (375 एमएल) की चार बोतलें रॉयलस्टेज विदेशी शराब तथा विक्रम साह के द्वारा छोड़कर भागे टीवीएस मोटरसाइकिल में टंगे झूले से 20 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 200 एमएल) का झारखंड निर्मित मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया.
                         बरामद शराब एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया एवं इसकी एक प्रति पकड़े गए संजीत साह को दी गई. उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकता पूरी कर भागने में सफल रहे विक्रम साह की खोज में आगे निकले हीं वाले थे कि इसी बीच हो- हंगामा करते हुए विक्रम साह, राजेंद्र साह, नीलम देवी, सोनी देवी, मधु कुमारी, सभी साकिन साहूगढ़ जानकी टोला किरण देवी नौलखिया वार्ड नंबर 2 सभी थाना जिला मधेपुरा में अपने-अपने हाथ में लाठी, भाला एवं तीर-धनुष लेकर सभी उत्पाद कर्मियों पर हमला कर दिया. सिर एवं पीठ पर तीर लगने से सैप सिपाही आतिश कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए. तीर लगने से उत्पाद अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
                                        सभी महिला एवं पुरुष अभियुक्तों के द्वारा लाठी डंडा से भी प्रहार कर जब्त मोटरसाइकिल एवं शराब को छिनने का प्रयास किया गया जाने लगा. पकड़े गए संजीत साह एवं जब्त मोटरसाइकिल एवं शराब को साथ लेकर गंभीर रुप से जख्मी सैप जवान आतिश कुमार एवं अन्य उत्पाद कर्मियों  के सहयोग से किसी तरह बचते हुए थाना पाये. उत्पाद अवर अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद एवं महिला उत्पाद पुलिसकर्मी के साथ-साथ कुछ अन्य उत्पाद पुलिसकर्मियों को उक्त लोगों द्वारा वहीं घेर लिया गया. राजेंद्र साह एवं इनके पुत्र सहित परिवार के अन्य लोग शराब के धंधे में पूर्व से ही संलिप्त रहे हैं.
                                                 विक्रम साह पिता राजेंद्र साह को पूर्व में उत्पाद वाद संख्या 13/2018 दिनांक 19/01/ 2018 धारा 30A बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जो कुछ दिन पूर्व हीं जमानत पर छूटकर आया है. उक्त काट में ही राजेंद्र साह के पुत्र मंजीत साह फरार था जो अररिया जिला अंतर्गत अररिया उत्पाद कांड संख्या 8/18 दिनांक 22/03/ 2018 में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
                               शराब के धंधे में संलिप्त राजेंद्र साह इनके पुत्र एवं परिजनों द्वारा अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी में प्रतिनियुक्त उत्पाद पुलिस कर्मियों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से घर में स्वयं आग लगा देने एवं अन्य गंभीर छुटे काँटों में कोर्ट में परिवाद पत्र  दायर कर फंसा देने की धमकी दी जाती रही है. गिरफ्तार संजीत साह जब्ती सूचि के अनुसार जब्त मोटरसाइकिल एवं शराब को सुपुर्द करते हुए श्री चौधरी ने संजीत साह सहित अन्य के विरुद्ध यथाशीघ्र आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
                                      आवेदन के आधार पर शुक्रवार को अवैध शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए सदर थाना ने एसडीपीओ वसी अहमद के नेतृत्व में पूरी तैयारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बालों ने आरोपित राजेंद्र साह के घर पर छापेमारी की. घंटों छापेमारी के बाद भी राजेंद्र साह एवं उनके परिवार का कोई सदस्य पुलिस को हाथ नहीं लगी. एसडीपीओ ने बताया की सभी आरोपियों को पड़कर जेल नहीं भेज दिया जाएंगा तब पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलता रहेंगा.




Post Bottom Ad

Pages