सर्विस पिस्टल लेकर छात्र नेता खिंचवाया फोटो - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 मई 2018

सर्विस पिस्टल लेकर छात्र नेता खिंचवाया फोटो

मधेपुरा 20/05/2018
पुलिस पदाधिकारी का सर्विस पिस्टल लेकर खिंचवाने एवं सोशल मिडिया पर  वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. बताते चले की एक छात्र नेता द्वारा छात्र नेता द्वारा सदर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी का पिस्टल लेकर फोटो खिचवा कर उसे वायरल किया.
                     इस मामले को एसपी संजय कुमार ने गंभीरता लेते हुए  एसडीपीओ वशी अहमद को मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है. सदर थाने में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी का रिवाल्वर लेकर उसे हवा में लहराते हुए फोटो खिंचवायी.
                       यह फोटो रविवार को सोसल मीडिया में वायरल हो गयी. फोटो सदर थाने की है, जहां एक पुलिस पदाधिकारी का सर्विस रिवाल्वर एक छात्र नेता हाथ में लिये हुए है और पुलिस पदाधिकारी आराम से काम कर रहे हैं. मामले में एसपी द्वारा जांच का आदेश देने के बाद पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. उक्त छात्र नेता का संबंध जदयू से होने की बात कही जा रही है.
                                    एसपी संजय कुमार ने बताया कि फोटो संज्ञान में आने पर तत्काल एसडीपीओ को मामले की जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Post Bottom Ad

Pages