मधेपुरा के युवाओं में ब्लड डोनेशन का बढ़ रहा है क्रेज - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 मई 2018

मधेपुरा के युवाओं में ब्लड डोनेशन का बढ़ रहा है क्रेज

मधेपुरा 25/05/2018 
आजकल ब्लड बैंक में खून की कमी के कारण कई  मरीजों के मौत की खबर मिलती रहती है. मधेपुरा जिले के एकमात्र ब्लड बैंक जो कि सदर अस्पताल में अवस्थित है वहां खून की कमी रहने से गंभीर मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है.
                     खून की कमी के कारण कभी-कभी मरीज की मौत भी हो जाती है लेकिन अच्छी बात यह है कि आजकल युवाओं में रक्तदान का क्रेज बढ़ता जा रहा है. हर युवा रक्तदान के लिए आगे आना चाहता है. अगर अस्पताल प्रशासन और सरकार ब्लड डोनेशन के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाए तो आने वाले समय में ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं रहेगी. मधेपुरा में गुरुवार को प्रसव के बाद एक महिला जूली की हालत गंभीर हो गयी.
                      शहर के मिशन अस्पताल में भर्ती जूली को खून चढ़ाना आवश्यक हो गया था. डॉक्टरों ने उनके खून की जांच करने पर ए बी पॉजिटिव बताया. एबी पॉजिटिव खून बहुत हीं कम लोगों में पाया जाता है. ऐसी स्थिति में ब्लड बैंक में भी इस ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं था. मीडिया से जुड़े विभाकर सिंह की पत्नी को खून उपलब्ध कराने के लिए शहर के कई युवाओं ने रक्तदाता की खोज करनी शुरू कर दी.
                         युवा नेता राहुल यादव, प्रांगण रंगमंच के कोषाध्यक्ष सुनीत साना, हिंदुस्तान फोटोग्राफर दिलखुश, समिधा ग्रुप के संदीप शांडिल्य सहित कई युवाओं ने इसके लिए अभियान चलाया. देखते हीं देखते कई युवाओं ने अपना खून जिनका एबी पॉजिटिव था देने को तैयार हो गये. सबसे पहले विभाकर सिंह के भतीजे अभिमन्यु उर्फ मनु जी ने बताया कि उनका खून एबी पॉजिटिव है तत्काल ब्लड बैंक में उनका खून दिया गया.
                          इसके बाद डॉक्टरों ने और खून की मांग की तो जेएनयू दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र मधेपुरा निवासी समीर सुमन उर्फ समीर वालिया ने प्रांगण रंगमंच के कोषाध्यक्ष सुनीत साना को बताया कि उनका भी एबी पॉजिटिव ब्लड है वे देने को तैयार हैं तो उन्होंने भी अपना ब्लड दिया. इसके बाद कराटे प्रशिक्षक सोनी राज भी आगे आईं और ब्लड बैंक जाकर अपना ब्लड दिया.
                              इसके अलावा भी कई लोगों ने फेसबुक के माध्यम से एबी पॉजिटिव खून होने की बात बताते हुए देने के लिए हामी भरी. युवाओं में ऐसे जोश को देख कर लोगों में खुशी व्याप्त है. वरिष्ठ पत्रकार सह प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष संजय कुमार परमार ने बताया कि अगर रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाए तो लोगों में खासकर युवाओं में रक्तदान का हौसला बढ़ेगा और रक्त की कमी से किसी की मौत नहीं हो पाएगी.
                            उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से दानदाता को कई फायदे हैं जिसकी जानकारी लोगों को दी जानी चाहिए. उधर विभाकर सिंह ने इस अभियान में जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Post Bottom Ad

Pages