मधेपुरा 06/05/2018
शनिवार को समिधा ग्रुप कौशल विकास केंद्र मे बिहार कौशल विकास मिशन, बिहार सरकार के निर्देशानुसार आजीविका सह कौशल विकास दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समिधा ग्रुप के सचिव संदीप शांडिल्य ने किया. मौके पर उन्होंने कहा की यह बहुत गर्व की बात है की आज के दिन ही समिधा ग्रुप नीव रखा गया था.

साथ ही इन चारो ने नौकरी से पहले और बाद के अपने अनुभव को साझा किया. इसके साथ ही आजीविका मेला के दुसरे चरण मे रास बिहारी उच्च विद्यालय मे जिला स्किल मेनेजर रजनीश पाण्डेय के नेतृत्व मे कुशल पंजीकरण अभियान के तहत 21 नए युवाओं का नामांकन कुशल युवा कार्यक्रम के तहत लिया गया. योजनाओं से सम्बंधित पर्ची भी बांटा गया.
स्किल मेनेजर रजनीश पांडे ने जानकारी दी कि सभी बोर्ड का रिजल्ट आने वाला हैं और छात्र विभिन्न कोर्स मे अपना नामांकन करवाएँगे, युवाओं को पढाई के रास्ते कोई आर्थिक समस्या न हो इस कारण अभिभावकों और युवाओं के बीच स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी अनिवार्य हैं.
इस योजना के अनतर्गत बहुत पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए बहुत आसानी से छात्र को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा हैं. आजीविका मेले के सफल आयोजन मे समन्वयक मनीष कुमार, सविता झा, प्रशिक्षक सोनू कुमार यादव, अंकिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अजहरुद्दीन, सुनील कुमार, सौरभ, अमित कुमार, संतोष कुमार, बिरेश कुमार सहित सभी छात्रों ने अपना अहम् योगदान दिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)