मधेपुरा 10/05/2018
गुरुवार को मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना में बने पहले रेल इंजन को ट्रायल के लिए मधेपुरा रेलवे स्टेशन लाया गया. जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
गुरुवार को मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना में बने पहले रेल इंजन को ट्रायल के लिए मधेपुरा रेलवे स्टेशन लाया गया. जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इंजन को मधेपुरा -सहरसा रेलवे ट्रेक में बीच 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर एल्सटॉम कंपनी के अधिकारियों ने ट्रायल किया. ट्रायल से पूर्व इंजन को मधेपुरा स्टेशन पर लाया गया.
स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक पारस नाथ मिश्रा ने ट्रायल के लिए हरी झंडी दिखाकर इंजन को रवाना किया. ट्रायल के लिए सहरसा-मधेपुरा के बीच दो बार परिचालन को रोका गया.
मधेपुरा से सहरसा के बीच इंजन को पहली बार 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ले जाया गया. इसके बाद अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन को चलाकर ट्रायल किया गया. रेलवे स्टेशन विधुत रेल इंजन का आकश से हवाई सर्वेक्षण किया जारहा था.