तीन दिवसीय विज्ञान मेला का समापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मई 2018

तीन दिवसीय विज्ञान मेला का समापन

जलालगढ़ 10/05/2018
छोटे-छोटे प्रयास से हम अपने व्यवहार में परिवर्तन कर सकते हैं. हम अपने विचारों में वैज्ञानिकता को शामिल कर अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं. यह संदेश 3 दिवसीय विज्ञान मेला में बच्चों को मिला.
             भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में नवाचार लाने, अन्वेषण करने तथा उनमें कुछ नया सोचने और करने के लिए राइट्स कलेक्टिव के बैनर तले विज्ञान मेला-इंद्रधनुष का आयोजन किया गया. यह आयोजन हर मामले में पूरी तरह सफल रहा. भारतीय वैज्ञानिकों से संबंधित पोस्टरों की सीरीज, विज्ञान से जुड़ी अन्य जानकारियों को चित्रों और अन्य माध्यमों से प्रस्तुत कर बच्चों तक संदेशों को सहजता के साथ पहुंचाने का कार्य किया गया.
                                       राइट्स कलेक्टिव के मनीष बताते हैं कि संस्था का प्रयास छोटी-छोटी गतिविधियों द्वारा बच्चों के विचारों में देशज ज्ञान - विज्ञान की बातों को शामिल करना तथा उन्हें नई खोजों के लिए प्रेरित करना है. मनीष आगे बताते हैं कि जलालगढ़ में आयोजित विज्ञान मेले कि विभिन्न गतिविधियों में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
                                           छात्र अभिषेक कहते हैं कि यह मेला मेरे लिए पहला अनुभव था पर यह काफी शानदार था. नारा लिखो प्रतियोगिता में अव्वल रही सोनी कहती हैं कि कम समय में किसी खास विषय पर लिखना हमारे मन को तेजी से निर्णय लेने के लिए मजबूर करता है. चित्रकला प्रतियोगिता की अव्वल रही प्रीति बताती हैं कि इस मेले ने हमारी प्रतिभाओं को और ज्यादा निखारने के अवसर दिया. मेले के अंत में बच्चों को मिले पुरस्कारों एवं ट्रॉफी से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)

Post Bottom Ad

Pages