यादगार रहा जिला स्थापना दिवस, कलाकारों ने खूब लूटी वाहवाही - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मई 2018

यादगार रहा जिला स्थापना दिवस, कलाकारों ने खूब लूटी वाहवाही

मधेपुरा 10/09/2018
बुधवार को 37वां मधेपुरा जिला स्थापना दिवस बड़े हीं धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया. स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अहले सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी बी एन मंडल स्टेडियम से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः बीएन मंडल स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई.
                                     उसके बाद पूरे दिन स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता चली. वहीं संध्या 6:00 बजे से बीएन मंडल
स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ. जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक नरेंद्र नारायण यादव, उप विकास आयुक्त सह प्रभारी डीएम मुकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक भूपेंद्र मधेपुरी, पूर्व प्राचार्य श्यामल किशोर यादव, संगीत शिक्षक आकाशवाणी कलाकार डॉक्टर रविरंजन यादव, संगीत शिक्षिका रीता कुमारी, संगीत शिक्षक अरुण कुमार बच्चन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
                         इसके पर्व संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल द्वारा बिहार गौरव गीत "यह है मेरा बिहार" गाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया. पूर्व मंत्री ने कहा की मधेपुरा.....? सुनने के लिए क्लिक करें... उसके बाद सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्थान प्रांगण रंगमंच की ओर से लीजा मान्या एवं सुमन जानियां ने सुनीत साना के निर्देशन एवं अमित आनंद, दिलखुश कुमार, देशराज दीप, विद्यांशु कुमार के देखरेख में रिकॉर्डिंग डांस करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. फिर सहरसा से आए हुए ऑरकेस्ट्रा "जी सीरीज" की महक आनंद ने अपनी सुरीली आवाज से गली में आज चाँद निकला गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. देर शाम तक जिले के सभी स्कूलों एवं संस्थाओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां होती रही.
                                              जिसमें किड्स वर्ल्ड, स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय, होली क्रॉस स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल किरण पब्लिक स्कूल, माया विद्या निकेतन, साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल, कला मंदिर मधेपुरा, सृजन दर्पण मधेपुरा, ग्रीन फील्ड स्कूल, तराना म्यूजिक मधेपुरा, ब्राइट एजेंल्स पब्लिक स्कूल, गर्ल्स डीसीआरडी सिंघेश्वर, हैप्पी एंड ग्रुप, यूएसए इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति देखने के लिए क्लिक करें. लोगों की विशेष मांग पर जी सीरीज के कलाकार सुंदर सामंजस्य ने एक से बढ़कर एक सूफी गीत गाकर लोगों की वाहवाही लूटी.
                         कार्यक्रम के अंत में कलाकार महक आनंद और सुंदर सामंजस्य की तुकबंदी ने लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली. दर्शक वंस मोर - वंस मोर करते नजर आए, परन्तु समय की नजाकत को देखते हुए दर्शक की मंशा अधूरी ही रह गई और कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर दी गई. वहीं उद्घाटनकर्ताओं  द्वारा "कॉफी टेबुल बुक" "मधेपुरा अबतक" नमक एक स्मारिका का विमोचन किया गया. मैट्रिक में सिद्धार्थ रॉय एवं इंटर परीक्षा विज्ञान संकाय में रौशन कुमार, कला संकाय में प्रिया कुमारी, वाणिज्य संकाय में राकेश कुमार को पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मंच संचालन समीक्षा यदुवंशी ने किया.

Post Bottom Ad

Pages