शंतिपूर्ण संपन हुआ छात्र संघ चुनाव, विधार्थी परिषद का रहा दबदबा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 मई 2018

शंतिपूर्ण संपन हुआ छात्र संघ चुनाव, विधार्थी परिषद का रहा दबदबा

मधेपुरा 08/05/2018
बीएनएमयू छात्र संघ के संरक्षक कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने मंगलवार को छात्र संघ चुनाव में मतदान का  जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कुलपति ने स्वतंत्रत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. कुलपति ने कहा कि यह चुनाव एक स्वस्थ प्रतियोगिता का हिस्सा है. सभी इसे सकारात्मक रूप में लें और किसी प्रकार का वैरभाव या वैमनस्य को प्रश्रय नहीं दें.
                  कुलपति ने सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और आगे विश्वविद्यालय के रचनात्मक कार्यों में सहयोग की आशा व्यक्त की. साथ ही असफल प्रत्याशियों से निराश नहीं होने और हार-जीत को सकारात्मक रूप में लेने की आपील की. उन्होंने छात्र संघ के सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि विश्वविद्यालय के सकारात्मक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें और बीएनएमयू में शैक्षणिक माहौल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.
                           उन्होंने कहा कि हम सबों को मिलकर विश्वविद्यालय के बारे में बनी नकारात्मक धारणा को बदलना है और बीएनएमयू को राष्ट्रीय ख्याति दिलानी है. इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं और बहुत कुछ बदलाव दिख भी रहा है. लेकिन अभी भी पठन-पाठन की दिशा में बहुत कुछ करना शेष है. सबसे अधिक जरूरी है कि सभी विद्यार्थी कक्षा में अपनी शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज करें और खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाएँ. उन्होंने बताया की शीघ्र ही सेंट्रल पैनल के चुनाव और शपथ ग्रहण की तिथि घोषित की जाएगी.
                         उन्होंने कहा कि महामहिम कुलाधिपति महोदय ने एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ के गठन कराकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है. इससे कैम्पस में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ेगी. इससे बिहार में शिक्षा के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. इससे विश्वविद्यालय में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. सेमिनार, डिबेट, क्वीज आदि के आयोजनों को गति मिलेगी. साथ ही विश्वविद्यालय न्यूजलेटर के प्रकाशन में भी छात्र संघ के प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा. 
छात्रसंघ चुनाव हुआ संपन 
विश्वविद्यालय चुनाव समिति ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया गया. कुल 64 मतदाताओं में से 62 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आर. एम. काॅलेज, सहरसा के अंकित कुमार और एलएनएमएस काॅलेज, वीरपुर के कुदन कुमार केसरी मतदान हेतु उपस्थित नहीं हुए. शांतिपूर्ण चुनाव हेतु पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए गए थे.
                                        मतदान केंद्र के अंदर सिर्फ मतदाताओं को वैध पहचान पत्र के साथ प्रवेश की अनुमति थी. चुनाव समिति के सदस्यों एवं चुनाव से जुड़े कर्मियों के अलावा अन्य किसी का भी प्रवेश वर्जित था. मतगणना कक्ष में प्रत्याशी या उनकी अनुपस्थिति में ऊनके द्वारा अधिकृत कौंसिल मैम्बर को प्रवेश की अनुमति दी गयी. चुनाव में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र का प्रयोग किया गया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु क्रमशः सफेद, हरा, लाल, पीला एवं नीला रंग का मतपत्र था.
कुल पंद्रह प्रत्याशी मैदान में थे सभी पदों पर तीन-तीन प्रत्याशी हैं.
विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 64 मतदाताओं में से 62 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
प्राप्त मतों का विवरण निम्न है-
अध्यक्ष : अभिनव कुमार 26,  कुमार गौतम 34, सानु कुमार 01 एवं अवैध : 01,
उपाध्यक्ष : अमरदीप कुमार 28, आशीष आनंद 25, त्रृषिकेश विवेक 08 एवं अवैध : 01.
महासचिव : आशिष कुमार झा 26, माधव कुमार 11, ताबिस मेहर 24 एवं अवैध : 01.
संयुक्त सचिव : अमृत राज 27, आफताब आलम 25, निशांत कुमार 08 एवं अवैध 02.
कोषाध्यक्ष : बिट्टू कुमार 26, पुजा कुमारी 02, सोनी कुमारी 32 एवं अवैध 02.
इस अवसर पर प्रति कुलपति सह चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ. फारूक अली, सदस्य-सचिव डीएसडब्लू डाॅ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. शिवमुनि यादव, मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह, पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ. अशोक कुमार एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे.
                                        पर्यवेक्षक की भूमिका एमएलटी काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव एवं पार्वती साइंस कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सिन्हा ने निभाई. पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका पीजी कामर्स के डाॅ. प्रभुनाथ सिंह ने निभाई. मतगणनक की भूमिका में अर्थशास्त्र के डाॅ. आर. के. पी. रमण और मनोविज्ञान के डाॅ. शंकर कुमार मिश्र थे.

Post Bottom Ad

Pages