आग लगने पर बचाव की दी गई जानकारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 मई 2018

आग लगने पर बचाव की दी गई जानकारी

मधेपुरा 22/05/2018 
मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित ब्राइट एंजल्स स्कूल परिसर में अग्निशमन विभाग के अधिकारीयों ने आग लगने की स्थिति में उससे बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
                     उन्होंने बताया कि अगर आपके आसपास अचानक गैस सिलेंडर, दीया एवं बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग जाती है तो किस तरह आसानी से आग पर काबू पाया जा सकता है. दमकल कर्मियों ने विद्यालय में लगे अग्निशमन यंत्रों का परीक्षण किया. इसके साथ हीं उन्होंने विद्यार्थियों को आग से बचाव के संबंध में जानकारी दी.
                        उन्होंने बताया कि अचानक विद्यालय या घर में आग लग जाने पर घबराएं नहीं और जितनी जल्दी हो सके खुले स्थान में पहुंचने का प्रयास करें. अग्निशमन यंत्र हो तो उसका उपयोग करें. उन्होंने बताया कि विद्यालय में आकस्मिक घटनाओं के लिए अतिरिक्त निकास की व्यवस्था होनी चाहिए. दमकल कर्मियों ने विद्यार्थियों को आग लगने पर उसको बुझाने के तरीके समझाए.
                        उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर तांत के बोरे को गीला करके गैस सिलेंडर पर डाल दें. इसके अलावा गैस सिलेंडर को खुले स्थान पर ले जाने का प्रयास करें. साथ हीं घटनाओं की सूचना दमकल विभाग को देने के संबंध में किसी प्रकार की देरी न करें. कार्यशाला में कर्मियों ने विद्यालय में लगे अग्निशमन उपकरणों के रख-रखाव के साथ उनके संचालन के विषय में जानकारी दी.
                         साथ हीं उन्होंने कुछ आवश्यक मोबाइल नंबर भी बच्चों को दिए ताकि अगर अचानक इस तरह की कोई घटना घट जाए, तो इस नंबर पर कॉल कर दमकल कर्मियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया जा सके. वहीं विद्यालय के प्रबंधक निक्कू नीरज ने स्कूल के बच्चों को कहा कि इस तरह की घटनाओं से डरने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि उससे समाधान पाने की तरकीब सोच कर उसका उपयोग करना चाहिए जिससे बचाव किया जा सके.
                         मौके पर विद्यालय के शिक्षक रतन कुमार, प्रियंका कुमारी, अलका जी, उदय कुमार, ए के राय, कार्तिक कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages