छात्र संघ चुनाव को ले सोशल मीडिया पर चल रहा आरोप प्रत्यारोप का खेल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 मई 2018

छात्र संघ चुनाव को ले सोशल मीडिया पर चल रहा आरोप प्रत्यारोप का खेल

मधेपुरा 06/05/2018
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर रविवार को दिन भर आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा. फेसबुक के माध्यम से लोग विभिन्न संगठनों के गठबंधन की बात करते रहे. छात्र संघ चुनाव से संबंधित पोस्टों पर जमकर काॅमेंटबाजी भी हुई.
                   कुछ लोग अभाविप तथा छात्र राजद के गठबंधन की बात कर रहे थे तो कुछ इन बातों को महज अपवाह बता रहे थे. यद्यपि चुनाव परिणाम जो भी हो लेकिन विवि छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर मृतप्राय हो चुके संगठन भी सक्रिय हो कर छात्रहित की बात कर रही है. फेसबुक पर समान विचारधारा के लोग भी विवि के केंद्रीय पैनल के चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग बंटता नजर आ रहा है. शनिवार को नामांकन के बाद स्पष्ट हो गया कि छात्र संघ चुनाव त्रिकोणीय होने जा रहा है.
                             केंद्रीय पैनल के चुनाव को लेकर जेएसीपी समर्थित प्रत्याशियों का दावा है कि उनके पक्ष में सबसे अधिक कॉउंसिल मेंबर है तो अभाविप भी चुनाव जीतने की दावा ठोंक रहे हैं. वहीं छात्र महागठबंधन भी चुनाव में जीतने का दंभभर रहा है. वाकई बीएनएमयू की स्थापना के बाद पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव काफी दिलचस्प व रोचक होने जा रहा है.
चुनाव को लेकर बढ़ा गहमा-गहमी :- 
विवि के केंद्रीय पैनल का चुनाव आठ मई काे होना है. चुनाव को देखते हुए अब पूरी तरह से विभिन्न दलों के वरीय नेता भी सक्रिय हो चुके हैं. विभिन्न दलों के वरीय नेताओं की सक्रियता बढ़ने से मौसम के तापमान के साथ-साथ चुनाव का तापमान भी बढ़ गया है.
                             कुछ जानकार बताते हैं कि अंदरूनी तौर पर प्रदेश स्तर के नेता भी विवि छात्र संघ चुनाव में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार वरीय नेता सीधे कॉउंसिल मेंबरों से संपर्क साध अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हुए हैं. चुनाव को लेकर वरीय नेताओं को मधेपुरा आने की उम्मीद भी है.

Post Bottom Ad

Pages