गर्मी के मौसम में भी चोरों मचा शुरू किया आतंक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 मई 2018

गर्मी के मौसम में भी चोरों मचा शुरू किया आतंक

मधेपुरा 06/05/2018
मधेपुरा में चोरी की घटना आजकल बढ़ गई है. चोरों ने अपना आतंक गर्मी के मौसम में मचा शुरू कर दिया है. अब तक सुदूर ग्रामीण इलाकों व सुनसान गलियों में आतंक मचाने वाले चोरों ने तमाम पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए प्रशासनिक नाक के नीचे के भर्राही ओपी क्षेत्र को निशाना बनाया.
                     रविवार को दीप नारायण साह जीवछपुर वार्ड नम्बर 06 भर्राही निवासी ने भर्राही ओपी में आवेदन कर बताया की शनिवार की रात 10 बजे के आसपास मैं और मेरी पत्नी हर रोज की तरह खाना खाकर दरवाजा पर सो गए. उन्होंने बताया की घर में मेरे और मेरी पत्नी के अलावे कोई नहीं था.
                             आंगन के सभी कमरें में ताला लगा हुआ था. सुबह जब 4 बजे नींद खुलने पर आंगन में गया तो पाया की कमरें का ताला टुटा हुआ है. यह देख कर मेरी आखें खुली की खुली रह गई, मैं भाग कर कमरें के अंदर गया तो देखा की गोदरेज का ताला टुटा हुआ है और उसमें रखा नगद 90000 हजार रुपए एवं सोना का चैन, कान की बाली, हाथ का बाला, चांदी की पायल सहित अन्य कीमती सामान गायब है.

                                                  कुछ देर बाद पड़ोसियों के मदद से छानबीन करना शुरू किया तो घर के पूर्व आम बगीचा में बक्सा, भीआईपी एवं अन्य सामान बिखड़ा पड़ा था. पास जाकर देखा तो कपड़ें एवं छोटी मोटी सामनों के अलावे कुछ भी नहीं था. उन्होंने आवेदन में बताया की अज्ञात चोर द्वारा लगभग 2 लाख पचास हजार रुपए का सामान एवं नगद चोरी कर लिया गया. भर्राही ओपी अध्यक्ष ने बताया की चोरी के संबंध में आवेदन  प्राप्त हुआ है. मामले की जाँच की जा रही है.

Post Bottom Ad

Pages