विभिन्न पदों के लिए पंद्रह प्रत्याशियों ने भरा पर्चा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 मई 2018

विभिन्न पदों के लिए पंद्रह प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

मधेपुरा 05/05/2018
विश्वविद्यालय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार प्रत्याशियों के नामांकन एवं उनकी अंतिम सूची के प्रकाशन पर संतोष व्यक्त किया गया. कुल पंद्रह प्रत्याशी मैदान में हैं.
             सभी पदों पर तीन-तीन प्रत्याशी हैं. अध्यक्ष: अभिनव कुमार, कुमार गौतम एवं सानु कुमार. उपाध्यक्ष: अमरेन्द्र कुमार, आशीष आनंद  एवं त्रृषिकेश विवेक महासचिव: आशिष कुमार झा, माधव कुमार एवं ताबिस मेहर. संयुक्त सचिव: अमृत राज, आफताब आलम एवं निशांत कुमार. कोषाध्यक्ष: बिट्टू कुमार, पुजा कुमारी एवं सोनी कुमारी. शनिवार की बैठक में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र छपवाए जाएंगे.
                    अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु क्रमशः सफेद, हरा, लाल, पीला एवं नीला रंग का मतपत्र रहेगा. बैठक में डीएसडब्लू डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. शिवमुनि यादव, मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह, पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ. अशोक कुमार एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे.
कुलपति ने लिया जायजा 
 कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने छात्र संघ चुनाव का जायजा लिया.उन्होंने शांतिपूर्ण नामांकन पर प्रसन्नता व्यक्त की. कुलपति ने स्वतंत्रत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दुहराई.
                          उन्होंने  सभी मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भय या दवाब के विश्वविद्यालय-हित में मतदान करें. उन्होंने विश्वविद्यालय के समग्र विकास में छात्र संघ के सभी प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कक्षा में आने की जरूरत है और इसमें छात्र संघ के प्रतिनिधियों की महती भूमिका है.

Post Bottom Ad

Pages