पोस्ट ऑफिस में फॉर्म जमा करने के लिए खूब बहाया पसीना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 मई 2018

पोस्ट ऑफिस में फॉर्म जमा करने के लिए खूब बहाया पसीना

मधेपुरा 11/05/2018 
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि शनिवार को निर्धारित होने के कारण डीएलएड अभ्यर्थियों ने फार्म पोस्ट ऑफिस में फॉर्म जमा करने के लिए खूब पसीना बहाया. मुख्य डाकघर सहित अन्य डाकघरों में शनिवार को भी अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही. 
                9.30 बजे सुबह को मेन गेट खुलते ही सभी अभ्यर्थियों का फॉर्म जमा कराना शुरू हुआ, जो शाम को 7 बजे तक जारी रहा. पुलिस बल के अलावे कमांडो टीम के सदस्य भी दिन भर डटे रहे. डीएलएड फॉर्म जमा करने की अंंतिम तिथि होने के कारण अभ्यर्थी शनिवार को कोई भी मौका नहीं चुकना चाहते थे रात 2 बजे तक हुआ फॉर्म जमा लेने का काम: शुक्रवार की रात 2 बजे तक डीएलएड का फॉर्म जमा करने और डिस्पैच का दौर चलता रहा. 
                    अभ्यर्थियों की भारी भीड़ होने और अंतिम तिथि होने के कारण पोस्ट ऑफिस के सभी कर्मियों ने रात 2 बजे तक फॉर्म जमा लेने का काम किया. 9.30 बजे सुबह फॉर्म जमा करने को ले काउंटर खोला गया. डीएलएड का फॉर्म जमा करने को लेकर मुख्य डाकघर के सामने भारी भीड़ के कारण लगातार तीन-चार दिनों तक रोड जाम रहा. 
                       अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण पोस्ट ऑफिस के आसपास मुहल्लेवासियों को भी आवागमन में परेशानी हुई. डाककर्मियों ने ली राहत की सांस: डीएलएड का फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि शनिवार को निर्धारित होने के कारण डाककर्मियों ने राहत की सांस ली. 
                    पोस्टमास्टर राजेश कुमार ने बताया कि लगातार तीन दिनों से दो हजार फॉर्म पोस्ट ऑफिस में जमा हो रहा है. उन्होंने बताया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित होने और रविवार को अवकाश होने के कारण डाककर्मी राहत की सांस लेंगे. पोस्टमास्टर श्री कुमार ने कहा कि डीएलएड का फॉर्म जमा कराने में प्रशासन, पुलिस बल सहित आमलोगों का सहयोग सराहनीय रहा. 

Post Bottom Ad

Pages