मधेपुरा 12/05/2018
शहर में स्थित बिहार के सातवें मुख्यमंत्री बीपी मंडल के नाम से स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज तथा शिवनन्दन प्रसाद मंडल के नाम से चल रहे हाईस्कूल (जेनरल हाईस्कूल) जिसमें बीपी मंडल जैसे छात्र सहित अन्य हजारों मेधावी छात्र जिन्होंने इस स्कूल हीं नहीं पूरे समाज तथा देश का नाम रौशन किया है.
इन प्रतिष्ठित काॅलेज एवं हाईस्कूल के आसपास शहर के कुछ लोगों के द्वारा मल - मूत्र, कूड़ा फेंका जाता है, आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है. काॅलेज तथा हाईस्कूल के मेन गेट के बाहर मल-मूत्र के कारण बहुत गंदगी फैली रहती है जो कहीं-न-कहीं छात्रों के स्वास्थ्य के साथ - साथ वैसे प्रतिष्ठित लोगों के प्रतिष्ठा पर भी मजाक उड़ाने का प्रतीक है.
परंतु दुख की बात यह है कि इन बातों पर न तो कॉलेज /हाईस्कूल प्रशासन का ध्यान जाता है और न हीं नगर निगम और न जिला प्रशासन का. सभी लोग इन कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. यहां तक देखा गया है कि बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय कैम्पस में भी कुड़े का ढेर तथा जानवरों(गाय, बकरी, सुअर) की भीड़ लगी रहती है. काॅलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र सन्नी कुमार ने बताया कि काॅलेज प्रशासन को इसके बारे में पिछले दो साल से कह रहे हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
छात्रों ने यह भी कहा कि कुछ बाहरी लोग काॅलेज कैम्पस में घुसकर नशा का सेवन करते हैं. इसको लेकर जब प्राचार्य को कहा गया कि मेन गेट पर हमेशा गार्ड दिया जाए तो उन्होंने कहा कि वहाँ एक रूम बनाकर गार्ड को तैनात किया जाएगा. लेकिन न अब तक कोई रूम बनी न गार्ड को रखा गया. कैम्पस की स्थिति यह है कि बारिश के दिनों में पानी भरा रहता है उसको लेकर भी छात्रों ने मेन गेट से काॅलेज गेट तक सड़क बनवाने की बात कही तो बनवा देंगे की बात कहकर टाल देते हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
शहर में स्थित बिहार के सातवें मुख्यमंत्री बीपी मंडल के नाम से स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज तथा शिवनन्दन प्रसाद मंडल के नाम से चल रहे हाईस्कूल (जेनरल हाईस्कूल) जिसमें बीपी मंडल जैसे छात्र सहित अन्य हजारों मेधावी छात्र जिन्होंने इस स्कूल हीं नहीं पूरे समाज तथा देश का नाम रौशन किया है.
इन प्रतिष्ठित काॅलेज एवं हाईस्कूल के आसपास शहर के कुछ लोगों के द्वारा मल - मूत्र, कूड़ा फेंका जाता है, आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है. काॅलेज तथा हाईस्कूल के मेन गेट के बाहर मल-मूत्र के कारण बहुत गंदगी फैली रहती है जो कहीं-न-कहीं छात्रों के स्वास्थ्य के साथ - साथ वैसे प्रतिष्ठित लोगों के प्रतिष्ठा पर भी मजाक उड़ाने का प्रतीक है.
परंतु दुख की बात यह है कि इन बातों पर न तो कॉलेज /हाईस्कूल प्रशासन का ध्यान जाता है और न हीं नगर निगम और न जिला प्रशासन का. सभी लोग इन कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. यहां तक देखा गया है कि बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय कैम्पस में भी कुड़े का ढेर तथा जानवरों(गाय, बकरी, सुअर) की भीड़ लगी रहती है. काॅलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र सन्नी कुमार ने बताया कि काॅलेज प्रशासन को इसके बारे में पिछले दो साल से कह रहे हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
छात्रों ने यह भी कहा कि कुछ बाहरी लोग काॅलेज कैम्पस में घुसकर नशा का सेवन करते हैं. इसको लेकर जब प्राचार्य को कहा गया कि मेन गेट पर हमेशा गार्ड दिया जाए तो उन्होंने कहा कि वहाँ एक रूम बनाकर गार्ड को तैनात किया जाएगा. लेकिन न अब तक कोई रूम बनी न गार्ड को रखा गया. कैम्पस की स्थिति यह है कि बारिश के दिनों में पानी भरा रहता है उसको लेकर भी छात्रों ने मेन गेट से काॅलेज गेट तक सड़क बनवाने की बात कही तो बनवा देंगे की बात कहकर टाल देते हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)