डाक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से लाखों का बिजनेस प्रभावित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 मई 2018

डाक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से लाखों का बिजनेस प्रभावित

अखिल भारतीय डाक सेवक संघ सहरसा प्रमंडल के अाह्वान पर डाक सेवको का लगातार हड़ताल जारी रहा. डाक कर्मीयों के बेमियादी हड़ताल से मुरलीगंज एसओ का प्रत्येक दिन करीब 10 लाख रूपये का बिजनेस प्रभावित हो गया हैं. साथ ही डाक विभाग से लेनदेन करने वाले खाताधारक भी परेशान हो रहे हैं. डाकघर से रूपये निकासी नही होने के कारण अाम खाताधारकों की परेशानी को समझा जा सकता हैं. वही डाककर्मी प्रशांत यादव ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नही होगी तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही उन्होनें कहा कि संघ के अह्वान पर अनशन और भूख हड़ताल भी मांगो के समर्थन में किया जायेगा. डाक कर्मीयों के बेमियादी हड़ताल से प्रभावित हो रहे काम - काज को लेकर एसबीओ महेंद्र यादव ने बताया कि अगर इसी तरह हड़ताल जारी रहा तो डाक विभाग के  करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिनों में लगभग तीस लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ हैं. मौके पर मुरलीगंज संध के अध्यक्ष परमेश्वरी मंडल, सचिव नवीन कुमार, धीरेंद्र निराला, संजीव कुमार समर, प्रशांत यादव, जय प्रकाश यादव, धनंजय सिंह, रामेश्वर हादसा, विवेक झा, आकाश सिंह, शत्रुघन सिंह, विजय यादव, देवेंद्र यादव, अमरेन्द्र गुप्ता, मुरलीधर यादव, पंचानंद सिंह भी मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages