अखिल भारतीय डाक सेवक संघ सहरसा प्रमंडल के अाह्वान पर डाक सेवको का लगातार हड़ताल जारी रहा. डाक कर्मीयों के बेमियादी हड़ताल से मुरलीगंज एसओ का प्रत्येक दिन करीब 10 लाख रूपये का बिजनेस प्रभावित हो गया हैं. साथ ही डाक विभाग से लेनदेन करने वाले खाताधारक भी परेशान हो रहे हैं. डाकघर से रूपये निकासी नही होने के कारण अाम खाताधारकों की परेशानी को समझा जा सकता हैं. वही डाककर्मी प्रशांत यादव ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नही होगी तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही उन्होनें कहा कि संघ के अह्वान पर अनशन और भूख हड़ताल भी मांगो के समर्थन में किया जायेगा. डाक कर्मीयों के बेमियादी हड़ताल से प्रभावित हो रहे काम - काज को लेकर एसबीओ महेंद्र यादव ने बताया कि अगर इसी तरह हड़ताल जारी रहा तो डाक विभाग के करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिनों में लगभग तीस लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ हैं. मौके पर मुरलीगंज संध के अध्यक्ष परमेश्वरी मंडल, सचिव नवीन कुमार, धीरेंद्र निराला, संजीव कुमार समर, प्रशांत यादव, जय प्रकाश यादव, धनंजय सिंह, रामेश्वर हादसा, विवेक झा, आकाश सिंह, शत्रुघन सिंह, विजय यादव, देवेंद्र यादव, अमरेन्द्र गुप्ता, मुरलीधर यादव, पंचानंद सिंह भी मौजूद थे.
Post Top Ad
25 मई 2018

Home
Unlabelled
डाक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से लाखों का बिजनेस प्रभावित
डाक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से लाखों का बिजनेस प्रभावित
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com