निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 जून 2018

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

मुरलीगंज
मुरलीगंज शहर के अग्रसेन भवन में हेल्दिकल के द्वारा आयोजित दो दिवसीय  निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन बुधवार को हुआ. स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन मंगलवार को जदयू विधायक निरंजन मेहता, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सीओ शशिभूषण कुमार, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल, उपाध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्र, डॉ दीनानाथ भगत एवं डॉ राजकुमार गुप्ता ने किया. साथ ही हेल्दिकल जर्सी का लोकार्पण किया गया.
                      निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विभिन्न सामान्य बिमारियों का जांच कर आवश्यक सुझाव दिया गया. जिसमें नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों ने विभिन्न बिमारियों की जांच करायी. आयोजक के द्वारा बताया गया कि स्थानीय चिकित्सक जो दिल्ली जैसे अन्य बड़े शहरों में अपना सेवा दे रहे है. उन्ही लोगो के सहयोग से एवं उनके द्वारा ही अपने जन्मभूमि में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
                               बताया गया कि आज तो शुरुआत है यह शील शिला जारी रहेगा. इस दौरान अतिथियों ने अपने संबोधन में हेल्दीकल सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आयोजन को सराहनीय बताया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे विधायक निरंजन मेहता ने हेल्दिकल के सदस्यों को धन्यवाद देते हुवे कहा कि इस तरह के आयोजन सराहनीय है. शिविर में आर्थोपेडिक , जेनरल फिजिसियन, थेरापी स्पेशलिस्ट, दांत रोग विशेज्ञ के द्वारा मरीजो का जांच किया गया.
                                       डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ दीपक कुमार,डॉ संतोष कुमार,डॉ विक्रांत पटवेय,डॉ जयकांत राज,डॉ रमन राणा और डॉ सुमित रंजन ने शिविर में सेवा प्रदान किया. शिविर के प्रायोजक हेल्प लाईन, युवा जनकल्याण समिति,मारवाडी युवा मंच,उदभव एक प्रयास,हैप्पी क्लब,सेन्र्टल बैंक एकाँउटिंग पर्टनर,आर एम एस डायग्नोस्टिक सेन्टर ने किया. आयोजक हेल्दिकल के सदस्य नितेश निराला,राजू बंसल,रोहन मिश्रा, विकाश आनंद, ज्योतिष कुमार, रविशंकर, प्रमोद जायसवाल, दीपक गुप्ता, प्रदीप साह, महादेव यादव, रामफल मंडल, आशीष आनंद, निशांत राज शामिल थे.

Post Bottom Ad

Pages