हर ओर हर तरफ जन्माष्टमी की धूम, मध्य रात्रि में कान्हा ने भक्तों को दिया दर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 सितंबर 2018

हर ओर हर तरफ जन्माष्टमी की धूम, मध्य रात्रि में कान्हा ने भक्तों को दिया दर्शन

मधेपुरा
जिले में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है.
              वही पुरानी कचहरी कंपाउंड में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. भागवत कथा 7 दिनों तक मधेपुरा जिले वासियों को सुनने का मौका मिलेगा. श्रीमद् भागवत कथा सुनकर जिलेवासी पुण्य के भागी बन सकेंगे. यूनिवर्सिटी चौकी स्थित गौशाला परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पिछले कई दिनों से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है.
                     श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मेले में विभिन्न दुकानों से सज गया है. मेले को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखी जा रही हैं. इस खास अवसर पर सभी मंदिरों को सजाया गया है तथा झांकियां बनाई गईं और साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
                     हालांकि उत्कतर भारत में कई स्थानों पर रविवार को भी लोगों ने जन्माष्टमी मनाई. रविवार की मध्यरात्रि को विभिन्न मंदिरों में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही कान्हा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. 
जिले के कई भागों में जश्न
जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व है. भगवान ने भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि को कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में जन्म लिया था.
                         भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे, इसलिए इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. पूजा में राजेश कुमार, विक्की विनायक, सुनीत साना, रूपक कुमार, अक्षय कुमार, बबलू, राकेश कुमार, डब्लू बिंदास, विक्रम कुमार कुंदन, अमित कुमार, मोनू, राजन कुमार, आदि सेवा दल के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Post Bottom Ad

Pages