रूपेश की तीन विकेट ने सिंहेश्वर को 87 रनों से जीताया मैच - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 दिसंबर 2018

रूपेश की तीन विकेट ने सिंहेश्वर को 87 रनों से जीताया मैच

मधेपुरा
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में लीग 2018- 19 के 15 वें दिन बीएन मंडल स्टेडियम के मैदान पर सिंघेश्वर 11 स्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए.
                  जिसमें वरुण विशाल 20 रन और मनीष कुमार 34 रन सलाम विराट 24 रन बनाए. जवाब में थंडर्स की टीम 149 रन सभी विकेट खोकर बनाए. सिंघेश्वर 11 स्टार की टीम के गेंदबाज रूपेश 3 विकेट, रोहित एक विकेट लिए और सिंघेश्वर की टीम यह मैच 87 रनों से जीत लियाा. निर्णायक की भूमिका में वसीम और धर्मेंद्र थेे. स्कोरर अंकित थेे. मौके पर लीग संयोजक संजीव कुमार, टुनटुन एवं सभी खिलाड़ी गण मौजूद थे.
               टीपी कॉलेज के मैदान पर अजहर ऐलवन बनाम महेशुआ क्लब के बीच मैच था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजहर इलेवन की टीम तीन विकेट पर 409 रन बनाए. जिसमें सूरज 196 रन और पंकज 176 रन बनाए महेश व के गेंदबाज गोपी दो विकेट लिए. जवाब में महेशुआ की टीम 192 रन बनाकर आउट हो गई. जिसमें जयप्रकाश 59 और चंदन 29 रन बनाए.
                     अजहर ऐलवन की टीम के गेंदबाज निशांत चार विकेट हर्ष दो विकेट लिए. और अजहर इलेवन की टीम यह मैच 217 रन से जीत लिया. निर्णायक की भूमिका में अमरनाथ और अतुल थेे. स्कोरर रोहित कुमार थेे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, हर्ष प्रकाश, आलोक, भानु प्रताप आदि मौजूद थे. वहीं मवेशी हॉट सिहेंश्वर के मैदान पर सिंघेश्वर 11 स्टार बनाम बाबा सिंघेश्वर टीम के बीच मैच था.
             मुख्य अतिथि के रूप में रामपट्टी निवासी भारतीय पुलिस सेवा विवेकानंद सिंह राठौर एसपी शिलांग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किए श्री राठौर ने कहा कि मधेपुरा की धरती पर खेल के क्षेत्र में एक अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं जब भी मुझे मौका मिलेगा यहां के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करने के लिए सदा सदैव तत्पर रहूंगा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऐलवन स्टार सभी विकेट खोकर 201 रन बनाए.
                  जिसमें मिथिलेश 35 कुलदीप 30 रन और राजीव 31 रन बनाए. बाबा सिंघेश्वर के गेंदबाज अमन 3 विकेट और मनीष3 विकेट लिए. जवाब में बाबा सिंघेश्वर की टीम सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए जिसमें सागर 27 रन अमन 21 रन और नीतीश 21 रन बनाए. ऐलवन स्टार सिंघेश्वर के गेंदबाज कैफी चार विकेट आशुतोष 3 विकेट और ललन 3 विकेट लिए. और यह मैच सिंघेश्वर की टीम 22 रन से यह मैच जीत लिया. निर्णायक की भूमिका में गौरी शंकर और मनोज गुप्ता थे. स्कोरर भोला थे.
                  मौके पर रूपेश ,कुंदन, प्रमोद, प्रेम शंकर, मुकेश झा ,चंदन स्टार एवं सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब के समस्त खिलाड़ी गण मौजूद थे. सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि कल का में बीएन मंडल स्टेडियम में हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब बनाम एचपी फाउंडेशन क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर मधेपुरा क्रिकेट क्लब बनाम जेपीसीसी के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं मवेशी हाट सिहेंश्वर के मैदान पर बाबा सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages