कड़ी मेहनत करने से बढ़ता है आत्मविश्वास: विवेकानंद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 दिसंबर 2018

कड़ी मेहनत करने से बढ़ता है आत्मविश्वास: विवेकानंद

मधेपुरा
आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में 2012 बैच के आईपीएस विवेकानंद सिंह ने बच्चों से मुखातिब होते हुए कहा कि कड़ी मेहनत करने से आत्मविश्वास बढ़ता है. पढ़ाई के प्रति अभिरुचि हमें लक्ष्य पाने में सहायता करती है.
                   जितनी जल्दी इसकी शुरुआत होगी, राह उतनी हीं आसान होगी. 2012 बैच के आईपीएस मधेपुरा के लाल विवेकानंद सिंह ने शुक्रवार को आरआर ग्रीन फील्ड स्कूल में 10वीं तक के बच्चों के विशेष सेशन को संबोधित करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि छात्र स्वयं यह तय कर लें कि किस फील्ड में आप बेहतर कर सकते हैं.
                   अपने इच्छा के अनुरूप फील्ड का चयन करने से जीवन में बेहतर करने की गुंजाइश ज्यादा होती है. किसी की कॉपी न करें बल्कि अपने विषय में सबसे बेहतर निर्णय स्वयं ले. पढ़ना जरूरी है, खाली समय में अखबार जरूर पढ़े. अखबार पढ़ने से पढ़ने का कौशल तो विकसित होता हीं है साथ-साथ आप की समझ एवं पढ़ने की गति बढ़ती है.
                         बिहार के लड़के अच्छी अंग्रेजी नहीं बोलते हैं इस पर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि दशवीं तक की पढ़ाई हीं मील का पत्थर है, जो पूरे कॅरियर में काम आती है. स्कूल पहुंचने पर आईपीएस विवेकानंद सिंह को शॉल एवं बुके देकर स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने स्वागत किया. प्रबंध निदेशक ने कहा कि मधेपुरा की माटी के लाल ने जो कमाल किया है, वह अनुकरणीय है. इनकी सफलता से प्रेरणा लें और यह जान लें कोई भी राह मुश्किल नहीं होती बस हिम्मत करके चलना तय कर ले. बच्चों ने भी खुलकर सवाल - जवाब किया. अपनी बेहतरी के लिए टिप्स मांगे.
                 इस दौरान मुख्य रूप से अकादमिक इंचार्ज आशीष कुमार , मोहन यादव जेपी यादव, सीएल यादव, रईस आलम, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, सर्वेश कुमार, मिस लकी, अनीशा, सुधांशु कुमार, अवधेश कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, आशीष कुमार समेत स्कूल के बच्चे मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages