मधेपुरा
दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. महोत्सव का विधिवत उद्घाटन शनिवार को दिन के 11:00 बजे कला भवन में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं जिले के आला अधिकारियों द्वारा संयुक्त किया जाएगा.
बताते चले की पिछले वर्ष जिला स्तरीय युवा उत्सव में स्थानीय कलाकारों को नजरअंदाज कर लोगों के मनोरंजन के लिए पड़ोसी जिले से ऑर्केस्ट्रा की टीम मंगाई गई थी जो युवा उत्सव के नियम के विरुद्ध है. वह इस वर्ष स्कूली बच्चों को युवा उत्सव के मंच पर मौका दिया जा रहा है.
यह महोत्सव दिन के 11:00 बजे से शुरू होकर शाम के 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. महोत्सव के पहले दिन शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन व शास्त्रीय संगीत, वस्तृता (हिन्दी एंव अंग्रेजी) की प्रस्तुति होगी. जबकि महोत्सव के दूसरे दिन समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम, चाक्षुस कला के अंतर्गत चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता होगी.
निर्णायक मंडल के रूप में डॉ शांति यादव पूर्व प्राचार्य एसएनपीएम हाई स्कूल मधेपुरा, डॉ रवि रंजन कुमार संगीत शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय मनहरा सुखासन, श्रीमती रेखा यादव संगीत शिक्षिका जयनारायण दोनावती मध्य विद्यालय रानीपट्टी, गांधी शर्मा संगीत शिक्षक रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा, मिथिलेश कुमार कला शिक्षक प्रोजेक्ट हाई स्कूल सिंहेश्वर होंगे. वहीं मंच संचालन संगीत शिक्षक शशिप्रभा करेंगी.
दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. महोत्सव का विधिवत उद्घाटन शनिवार को दिन के 11:00 बजे कला भवन में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं जिले के आला अधिकारियों द्वारा संयुक्त किया जाएगा.
बताते चले की पिछले वर्ष जिला स्तरीय युवा उत्सव में स्थानीय कलाकारों को नजरअंदाज कर लोगों के मनोरंजन के लिए पड़ोसी जिले से ऑर्केस्ट्रा की टीम मंगाई गई थी जो युवा उत्सव के नियम के विरुद्ध है. वह इस वर्ष स्कूली बच्चों को युवा उत्सव के मंच पर मौका दिया जा रहा है.
यह महोत्सव दिन के 11:00 बजे से शुरू होकर शाम के 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. महोत्सव के पहले दिन शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन व शास्त्रीय संगीत, वस्तृता (हिन्दी एंव अंग्रेजी) की प्रस्तुति होगी. जबकि महोत्सव के दूसरे दिन समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम, चाक्षुस कला के अंतर्गत चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता होगी.
निर्णायक मंडल के रूप में डॉ शांति यादव पूर्व प्राचार्य एसएनपीएम हाई स्कूल मधेपुरा, डॉ रवि रंजन कुमार संगीत शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय मनहरा सुखासन, श्रीमती रेखा यादव संगीत शिक्षिका जयनारायण दोनावती मध्य विद्यालय रानीपट्टी, गांधी शर्मा संगीत शिक्षक रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा, मिथिलेश कुमार कला शिक्षक प्रोजेक्ट हाई स्कूल सिंहेश्वर होंगे. वहीं मंच संचालन संगीत शिक्षक शशिप्रभा करेंगी.
कार्यक्रम में सुरक्षा के रहेगा पुख्ता इंतजाम