मधेपुरा
सदर प्रखंड स्थित मुरहो पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के 33 वें दिन अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.
घेराव व रेल चक्का जाम कार्यक्रम के बाद मांगें पूरी नहीं होता देख आशा कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल का रूख अपनाकर सरकार को अपने परेशानियों से वाकिब करवाया. मौके पर जिलामंत्री रेणु कुमारी ने कहा कि एक परिवार में कम से कम 4 सदस्य होते हैं, लेकिन सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन राशि के बल पर एक सदस्य का भी गुजारा मुश्किल है.
उन्होंने कहा सरकार द्वारा लागातार हमारी मांगों को नजअंदाज किया जा रहा है, लेकिन आशा कार्यकर्ताओं का संघर्ष मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. मौके पर उन्होंने बताया कि पीएचसी प्रभारी के भूख हड़ताल 6 जनवरी तक जारी रहेगा. वहीं 6 जनवरी को सीएस व 7 को डीएम के समक्ष आशा द्वारा अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल का आयोजन किया.
हड़ताल को लेकर अस्पताल कर्मियों का कहना है कि आशा के हड़ताल पर होने के कारण परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य कार्य पूरी तरह ठप्प हो चुका है.
(रिपोर्ट:- प्रियांशु मिश्रा)
सदर प्रखंड स्थित मुरहो पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के 33 वें दिन अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.
घेराव व रेल चक्का जाम कार्यक्रम के बाद मांगें पूरी नहीं होता देख आशा कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल का रूख अपनाकर सरकार को अपने परेशानियों से वाकिब करवाया. मौके पर जिलामंत्री रेणु कुमारी ने कहा कि एक परिवार में कम से कम 4 सदस्य होते हैं, लेकिन सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन राशि के बल पर एक सदस्य का भी गुजारा मुश्किल है.
उन्होंने कहा सरकार द्वारा लागातार हमारी मांगों को नजअंदाज किया जा रहा है, लेकिन आशा कार्यकर्ताओं का संघर्ष मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. मौके पर उन्होंने बताया कि पीएचसी प्रभारी के भूख हड़ताल 6 जनवरी तक जारी रहेगा. वहीं 6 जनवरी को सीएस व 7 को डीएम के समक्ष आशा द्वारा अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल का आयोजन किया.
हड़ताल को लेकर अस्पताल कर्मियों का कहना है कि आशा के हड़ताल पर होने के कारण परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य कार्य पूरी तरह ठप्प हो चुका है.
(रिपोर्ट:- प्रियांशु मिश्रा)