बाबा सिंहेश्वर क्रिकेट क्लब ने जीता 6 विकेट से मैच - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जनवरी 2019

बाबा सिंहेश्वर क्रिकेट क्लब ने जीता 6 विकेट से मैच

मधेपुरा
मघेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018- 19 के 24वीं दिन टीपी कॉलेज के मैदान पर बाबा सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब बनाम एचपी अकैडमी के बीच मैच खेला गया.
                  जिसमें एचपी अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते  हुए  सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए. जिसमें मोमिन 24 पियूष 25 और गुड्डू 18 रन बनाए. बाबा सिंघेश्वर के गेंदबाज  नरेन 3 विकेट और विकास दो विकेट आशीष दो विकेट और मनीष रंजन दो विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी बाबा सिंघेश्वर के टीम यह मैच 6 विकेट से जीत लिया.
                       जिसमें मनीष रंजन 29 रन और राजकुमार 29 रन बनाए एचपी के गेंदबाज मनीष चार विकेट लिए. निर्णायक के भूमिका मैं अमरनाथ और आलोक थे. स्कोरर रनीश थे. वहीं मवेशी हॉट सिंघेश्वर के मैदान पर थंडर्स क्रिकेट क्लब बनाम सुघवा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. थंडर्स ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. निर्णायक की भूमिका में गौरी शंकर और प्रमोद प्रभाकर थे. स्कोरर ललन कुमार थे.
               मौके पर मौजूद जिला  क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, लीग संयोजक संजीव कुमार, टुनटुन कुमार एवं तमाम खिलाड़ी गण मौजूद थे. सचिव अमित कुमार ने बताया कि कल का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में अजहर इलेवन बनाम एमसीसी के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर जे पी सी सी क्रिकेट क्लब बनाम स्टेडियम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा. वही मवेशी हाट सिंघेश्वर के मैदान पर एचपी फाउंडेशन बनाम गोती स्टैकर्स के बीच मैच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages