मधेपुरा
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 -19 के 20 वें में दिन एमसीसी बनाम स्टेडियम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया.
मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ और पूर्व सचिव जिला क्रिकेट संघ ने परिचय प्राप्त कर दोनों टीम को नए वर्ष के शुभकामनाएं दियेे. जिसमें एमसीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए. जिसमें दीपांकर 24 और सोनू 34 रन बनाा. एस्टेडियम क्रिकेट ध्रुव 2 विकेट, अमृत तीन विकेट और क्रिकेट केपी दो विकेट लिए.
जवाब में खेलने उतरी स्टेडियम क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अमरदीप साह 51 रन और रोशन 24 रन बनाए. यह मैच स्टेडियम क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से मैच जीत लियाा. निर्णायक की भूमिका में यतेंद्र और धर्मेंद्र स्कोर थे. अमन थेे. मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, उपाध्यक्ष राजीव शर्मााा, पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विनोद कुमार विमल, कोषाध्यक्ष संतोष झा, लिग संयोजक संजीव कुमार, प्रमोद प्रभाकर, टुनटुन, चंदन स्टार, सुमित कुमार आनंद, आलोक, अजहर एवं खिलाड़ी गण मौजूद थे.
सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि कल का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में एचपी फाउंडेशन क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर एमसीसी क्रिकेट क्लब बनाम महेशुआ क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 -19 के 20 वें में दिन एमसीसी बनाम स्टेडियम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया.
मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ और पूर्व सचिव जिला क्रिकेट संघ ने परिचय प्राप्त कर दोनों टीम को नए वर्ष के शुभकामनाएं दियेे. जिसमें एमसीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए. जिसमें दीपांकर 24 और सोनू 34 रन बनाा. एस्टेडियम क्रिकेट ध्रुव 2 विकेट, अमृत तीन विकेट और क्रिकेट केपी दो विकेट लिए.
जवाब में खेलने उतरी स्टेडियम क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अमरदीप साह 51 रन और रोशन 24 रन बनाए. यह मैच स्टेडियम क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से मैच जीत लियाा. निर्णायक की भूमिका में यतेंद्र और धर्मेंद्र स्कोर थे. अमन थेे. मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, उपाध्यक्ष राजीव शर्मााा, पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विनोद कुमार विमल, कोषाध्यक्ष संतोष झा, लिग संयोजक संजीव कुमार, प्रमोद प्रभाकर, टुनटुन, चंदन स्टार, सुमित कुमार आनंद, आलोक, अजहर एवं खिलाड़ी गण मौजूद थे.
सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि कल का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में एचपी फाउंडेशन क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर एमसीसी क्रिकेट क्लब बनाम महेशुआ क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)