मधेपुरा
किसी भी प्रोडक्ट को बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए उसकी गुणवत्ता और सर्विस का विशेष महत्व होता है. एलइडी बल्ब के पॉपुलर मार्केट में एक और ब्रांड "तेज़थिंक" ने अपना कदम रखा है.
शहर के वार्ड नंबर 9 आजाद नगर में एलइडी बल्ब निर्माण का सेटअप लगाया गया है. जिसका विधिवत शुभारंभ बुधवार को प्रोपराइटर कृष्णा मेहता ने पूजा - पाठ कर किया. बताते चलें कि एलईडी का पूरा नाम लाइट एमिटिंग डायोड है. इससे बने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बिजली की खूब बचत होती है.
प्रोपराइटर कृष्णा मेहता ने बताया कि आरंभ में कंपनी द्वारा 3 वाट के एलईडी बल्ब से लेकर 20 वाट तक एलईडी बल्ब का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारे कंपनी के हर एलइडी बल्ब पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है.
तेजथिंक एलईडी बल्ब की अपने गुणवत्ता पर ग्राहकों के प्रति खरा उतरेगी. यह एलइडी बल्ब "तेज़थिंक" के नाम से बाजार में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि हमारा एलइडी बल्ब आप अपने घर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन मंगवा सकते हैं. हमारे यहां कुशल कारीगरों द्वारा एलइडी बल्ब का निर्माण किया जाता है.
जिसे बेहद खूबसूरत डिजाइन और आकर्षक तरीकों से बनाया जाता है. त़ेजथिंक एलईडी बल्ब www.tezthink.com या टोल फ्री नंबर 1800 121 9161 पर कॉल कर ऑर्डर कर अपने घर तक मंगा सकते हैं.
किसी भी प्रोडक्ट को बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए उसकी गुणवत्ता और सर्विस का विशेष महत्व होता है. एलइडी बल्ब के पॉपुलर मार्केट में एक और ब्रांड "तेज़थिंक" ने अपना कदम रखा है.
शहर के वार्ड नंबर 9 आजाद नगर में एलइडी बल्ब निर्माण का सेटअप लगाया गया है. जिसका विधिवत शुभारंभ बुधवार को प्रोपराइटर कृष्णा मेहता ने पूजा - पाठ कर किया. बताते चलें कि एलईडी का पूरा नाम लाइट एमिटिंग डायोड है. इससे बने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बिजली की खूब बचत होती है.
प्रोपराइटर कृष्णा मेहता ने बताया कि आरंभ में कंपनी द्वारा 3 वाट के एलईडी बल्ब से लेकर 20 वाट तक एलईडी बल्ब का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारे कंपनी के हर एलइडी बल्ब पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है.
तेजथिंक एलईडी बल्ब की अपने गुणवत्ता पर ग्राहकों के प्रति खरा उतरेगी. यह एलइडी बल्ब "तेज़थिंक" के नाम से बाजार में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि हमारा एलइडी बल्ब आप अपने घर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन मंगवा सकते हैं. हमारे यहां कुशल कारीगरों द्वारा एलइडी बल्ब का निर्माण किया जाता है.
जिसे बेहद खूबसूरत डिजाइन और आकर्षक तरीकों से बनाया जाता है. त़ेजथिंक एलईडी बल्ब www.tezthink.com या टोल फ्री नंबर 1800 121 9161 पर कॉल कर ऑर्डर कर अपने घर तक मंगा सकते हैं.