मधेपुरा
विश्वविद्यालय सिंडीकेट की बैठक सोमवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें अभिषद् की पांच नवंबर 2018 को हुई बैठक को संपुष्टि प्रदान की गई और उसमें लिए गए निर्णयों के अनुपालन पर विचार किया गया.
बैठक में अधिषद् (सीनेट) की आगामी 21 फरवरी को होने वाली बैठक हेतु प्रस्तावित कार्यसूची को अनुमोदित किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि फरवरी 2019 से फरवरी 2020 तक विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अनुमानित व्यय दस लाख रूपए को स्वीकृति प्रदान की गई. नार्थ कैम्पस में बन रहे क्रीड़ा स्थल को रजत जयंती क्रीड़ा स्थल घोषित किया जाएगा. सिंडीकेट ने दीक्षांत समारोह के लिए 65 लाख रूपए स्वीकृत किया था.
लेकिन तीस लाख में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. डाॅ. संजीव कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों ने इसके लिए कुलपति और विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी. शिक्षकों की प्रोन्नति को मंजूरी दी गई. 247 शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की गई है. इसके अलावा चयन समिति ने 49 शिक्षकों को रीडर से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा की है. इनमें एक-एक एमपीएस एवं टीबीपी और 47 कैस में प्रोन्नत हुए हैं.
विश्वविद्यालय मुख्यालय में सत्र 2019-20 से बी. एड. एवं एम. एड. की पढ़ाई शुरू हो रही है. इसके लिए निर्धारित छात्र संख्या क्रमशः एक सौ एवं पचास निर्धारित किया गया है. सभी संबद्ध महाविद्यालयों का 2011-17 तक का परीक्षा फल श्रेणीवार 15 दिनों के अंदर राज्य सरकार को भेज दिया जाए. अवैध भुगतान के लिए दोषी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दंडित किया जाए. यूजीसी के नियमानुसार नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षीयमान अवधि एक वर्ष होगी. शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी.
सभी शिक्षकों को पी-एच. डी. इन्क्रीमेंट का लाभ दिया जाएगा .डाॅ. संजीव कुमार सिंह ने अतिथि व्याख्याताओं हेतु आवेदन निकालने की प्रशंसा की और इसमें लाॅ काॅलेज की रिक्तियों को भी जोड़ने की जरूरत बताई. उन्होंने शीघ्र ही पी-एच. डी. एडमिशन टेस्ट निकालने की जरूरत बताई. साथ ही पी-एच. डी. धारकों को फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की. कुलपति ने कहा कि पेट के लिए मार्च में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
जुलाई सत्र से रिसर्च मेथडलाॅजी का कोर्स शुरू होगा. पी-एच. डी. धारकों को फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है. कुलपति ने कहा कि शिक्षकों को वेतन एवं एरियर आदि के भुगतान में पारदर्शिता रखी जाएगी. विश्वविद्यालय में महिला छात्रावास चालू किया जाएगा. विश्वविद्यालय कैलेन्डर में आदरणीय भूपेन्द्र नारायण मंडल साहेब की जयंती शामिल है.
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, डीएसडबल्यू डाॅ. शिवमुनि यादव, कुलानुशासक डाॅ. अरुण कुमार, प्रभारी कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद यादव, विधायक अनिरूद्ध यादव, विधान पार्षद डाॅ. संजीव कुमार सिंह, डाॅ. परमानंद यादव, डाॅ. जवाहर पासवान, डाॅ. अरूण कुमार मिश्र, डाॅ. देवानंद झा, डाॅ. अरूण कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
विश्वविद्यालय सिंडीकेट की बैठक सोमवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें अभिषद् की पांच नवंबर 2018 को हुई बैठक को संपुष्टि प्रदान की गई और उसमें लिए गए निर्णयों के अनुपालन पर विचार किया गया.
बैठक में अधिषद् (सीनेट) की आगामी 21 फरवरी को होने वाली बैठक हेतु प्रस्तावित कार्यसूची को अनुमोदित किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि फरवरी 2019 से फरवरी 2020 तक विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अनुमानित व्यय दस लाख रूपए को स्वीकृति प्रदान की गई. नार्थ कैम्पस में बन रहे क्रीड़ा स्थल को रजत जयंती क्रीड़ा स्थल घोषित किया जाएगा. सिंडीकेट ने दीक्षांत समारोह के लिए 65 लाख रूपए स्वीकृत किया था.
लेकिन तीस लाख में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. डाॅ. संजीव कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों ने इसके लिए कुलपति और विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी. शिक्षकों की प्रोन्नति को मंजूरी दी गई. 247 शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की गई है. इसके अलावा चयन समिति ने 49 शिक्षकों को रीडर से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा की है. इनमें एक-एक एमपीएस एवं टीबीपी और 47 कैस में प्रोन्नत हुए हैं.
विश्वविद्यालय मुख्यालय में सत्र 2019-20 से बी. एड. एवं एम. एड. की पढ़ाई शुरू हो रही है. इसके लिए निर्धारित छात्र संख्या क्रमशः एक सौ एवं पचास निर्धारित किया गया है. सभी संबद्ध महाविद्यालयों का 2011-17 तक का परीक्षा फल श्रेणीवार 15 दिनों के अंदर राज्य सरकार को भेज दिया जाए. अवैध भुगतान के लिए दोषी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दंडित किया जाए. यूजीसी के नियमानुसार नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षीयमान अवधि एक वर्ष होगी. शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी.
सभी शिक्षकों को पी-एच. डी. इन्क्रीमेंट का लाभ दिया जाएगा .डाॅ. संजीव कुमार सिंह ने अतिथि व्याख्याताओं हेतु आवेदन निकालने की प्रशंसा की और इसमें लाॅ काॅलेज की रिक्तियों को भी जोड़ने की जरूरत बताई. उन्होंने शीघ्र ही पी-एच. डी. एडमिशन टेस्ट निकालने की जरूरत बताई. साथ ही पी-एच. डी. धारकों को फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की. कुलपति ने कहा कि पेट के लिए मार्च में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
जुलाई सत्र से रिसर्च मेथडलाॅजी का कोर्स शुरू होगा. पी-एच. डी. धारकों को फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है. कुलपति ने कहा कि शिक्षकों को वेतन एवं एरियर आदि के भुगतान में पारदर्शिता रखी जाएगी. विश्वविद्यालय में महिला छात्रावास चालू किया जाएगा. विश्वविद्यालय कैलेन्डर में आदरणीय भूपेन्द्र नारायण मंडल साहेब की जयंती शामिल है.
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, डीएसडबल्यू डाॅ. शिवमुनि यादव, कुलानुशासक डाॅ. अरुण कुमार, प्रभारी कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद यादव, विधायक अनिरूद्ध यादव, विधान पार्षद डाॅ. संजीव कुमार सिंह, डाॅ. परमानंद यादव, डाॅ. जवाहर पासवान, डाॅ. अरूण कुमार मिश्र, डाॅ. देवानंद झा, डाॅ. अरूण कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)