राधाकृष्ण अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 जनवरी 2019

राधाकृष्ण अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

सिंहेश्वर
राधाकृष्ण अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एसडीओ वृंदा लाल और डीएसपी मो. वसी अहमद ने किया. इस अवसर पर एसडीओ बृंदा लाल ने कहा इससे पहले हमे जिला स्तरिय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला था.
                     और इस ग्राउंड पर ही अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन का अवसर मिल रहा है. जिस तरह और यहा क्रिकेट की एक नई उपज पैदा हो रहा है. जिसे देख कर मुझे भी मधेपुरा में पदस्थापित होने पर गर्व महसूस हो रहा है. वही डीएसपी श्री अहमद ने कहा कि अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अपने आप में मील का पत्थर साबित होगा. अच्छे अच्छे खिलाड़ी का खेल से अच्छे क्रिकेट का माहौल मिलेगा.
                 इसके लिए आयोजक सिंहेश्वर एलेवेन स्टार क्रिकेट कल्ब को धन्यवाद दिया. सोमवार का पहला मैच खगड़िया और सहरसा के बीच खेला गया. जिसमे खगड़िया ने सहरसा को दो विकेट से पराजित किया. सहरसा के कप्तान विनित ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओभर में 107 रन पर आल आउट हो गया. जिसमे उज्जवल 14 गेंद में 11 रन, मुरली कृष्णा ने 16 गेंद में 11 रन, वही रितेश सिंह ने तेज 11 गेंद में 11 रन, बनाए खगरिया की ओर से गौतम कुमार अपने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.
                    उसने 6 ओभर में मात्र 18 रन देकर चार विकेट लेकर सहरसा की कमर तोड दिया. वही अमन ने 16 रन देकर दो विकेट, और देवराज ने 27 रन देकर दो विकेट, कृष्णा ने 6 ओभर के स्पेल में दो मैडम रखते हुए मात्र 11 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी खगडिया की टीम की शुरुआत भी खराब रही और 14 रन पर तीन विकेट गिर गया. उसके बाद श्रवण और संदीप ने पीच पर ठीक कर बल्लेबाजी किया. दोनो ने 68 रन की साझेदारी कर टीम को उबारा.
                     वही अंतिम समय में  लगातार 4 विकेट गिरने से दबाव में आ गई थी. लेकिन गौतम ने चौका लगा कर खगड़िया जिता दिया. संदीप ने 33 गेंद में 20, राजा 12 गेंद में 21 रन बनाया. अनंत 22 रन पर 3, रितेश 27 पर 2 विष्ण लिया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खगड़िया के कप्तान श्रवण कुमार ने शानदार 43 गेंद में 46 रन तथा 5 रन देकर 1 विकेट लिया. मैच में निर्णायक की भूमिका डा. आई. सी. भगत और प्रमोद प्रभाकर, स्कोरर राजीव कुमार थे. उद्घाटन समारोह में आर आर ग्रिंनफिल्ड के बच्चों ने आकर्षक झांकियां और प्रस्तुति से दर्शकों को आह्लादित कर दिया.
                          मौके पर सिंहेश्वर एलेवेन स्टार के संरक्षक दिनेश कुमार यादव, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, दुर्गा नंद विश्वास, आर आर ग्रिंनफिलड के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु, सरपंच राजीव कुमार बबलू, डीसीऐ के सचिव अमीत कुमार, ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरूण यादव, विभाष कुमार, पंकज भगत, बैंक मैनेजर अमीत कुमार, गौरी शंकर यादव, लाल बाबा पंडा, दीपक ठाकुर, बमबम भगत, रौशन सिंह, ओम प्रकाश भगत, हरी सिंह, राजू घोष, रोहित कुमार, राजु तिवारी, बरूण कुमार, सलाम, सुभान एंव सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages