अबीर - गुलाल लगाकर दी एक-दूसरे को जीत की बधाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 जनवरी 2019

अबीर - गुलाल लगाकर दी एक-दूसरे को जीत की बधाई

मधेपुरा
एबीवीपी मधेपुरा के कार्यकर्ताओं ने बीएन मंडल यूनिवर्सिटी परिसर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज कैंपसों में छात्र संघ चुनाव में 65 प्रतिशत जीत की खुशी में एक-दूसरे को अबीर - गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
              विभाग संयोजक अभिषेक यादव एवं जिला संयोजक शशि यादव ने कहा कि एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शैक्षणिक समस्याओं को देखते हुए समाज और देशहित का भी कार्य करते हैं. इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार आर्य ने कहा कि शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार को दूर करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है.
                छात्र संघ चुनाव कॉलेज का विकास एवं कल्याण के लिए करवाया जाता है जहां छात्रों को नेतृत्व करने का अवसर मिलता है. जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत ने कहा कि आज अपने प्रदेश की युवा आबादी का बड़ा एवं प्रभावी वर्ग शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत है. इसलिए छात्रसंघ चुनाव छात्रों के मध्य घनिष्ठ संबंध स्थापित करने और शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारस्परिक विकास में भी अहम भूमिका निभाता है.
                  वर्तमान समय में देश की आवश्यकता के अनुरूप शैक्षणिक सुधार पाठ्यक्रमों में बदलाव निर्धन एवं मेधावी छात्रों के शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक उन्नयन और अंततः राष्ट्रीय जिम्मेवारी की भावना का बीजारोपण भी छात्रसंघ चुनाव का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है.
                     मौके पर उपस्थित नगर सह मंत्री गीता कुमारी, टीपी कॉलेज अध्यक्ष राजू यादव, टीपी कॉलेज मंत्री गौरव कुमार, पीएस कॉलेज अध्यक्ष सनी कुमार गुप्ता, अमरजीत यादव, नगर एसएफडी प्रमुख राहुल कुमार, उत्कर्ष यादव, लालू यादव, चंद्रदेव कुमार, विकास यादव, मणिकांत कुमार, राजा बाबू, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रमोद प्रभाकर, आशीष कुमार, सनी कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages