मांगों को लेकर रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 जनवरी 2019

मांगों को लेकर रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन

मधेपुरा
बुधवार को बीआरसी परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में 15 सूत्री मांगों को लेकर रसोईया कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की.
                 रसोईया संघ के जिला संयोजक कॉमरेट गणेश मानव ने कहा कि सरकार रसोईया कर्मियों के साथ सौतेला पन का व्यवहार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार सभी को न्यूनतम मजदूरी देनी है. लेकिन सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी से भी कम मजदूरी देकर काम करवा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 12 माह काम करने के बाबजूद मात्र 10 माह का भुगतान किया जाता है.
                     वह भी मात्र 1250 रुपया महीना के दर पर भुगतान हो रहा है. जबतक सरकार न्यूनतम 18 हजार मजदूरी, पहचान पत्र, ड्रेस तथा सप्ताहिकी अवकाश रसोइयों को नहीं देगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. एएसएफ आई के जिला सचिव राजदीप कुमार ने कहा अगर सरकार रसोईया कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी चार फरवरी को पूरे बिहार का चक्का जाम करते हुए सरकार के विरुद्ध नारे बाजी की जाएंगी.
                   मौके पर बद्री पासवान, राजेंद्र साह, लक्ष्मण यादव, शिवनारायण दास, चंदेश्वरी यादव, सीता देवी, अनिता देवी, छोटी देवी, कल्पना देवी, गजेंद्र यादव, किरण देवी, निर्मला देवी, सुनिता सहित अन्य मौजूद थी. आप भी करवाना चाहते हैं अपने प्रतिष्ठान, कोचिंग एवं स्कूल आदि का प्रचार - प्रसार तो आज हीं मधेपुरा खबर से विज्ञापन हेतु संपर्क करें:-
9934996680, Madhepurakhabar@gmail.com

Post Bottom Ad

Pages