बच्चों को लगाया गया खसरा-रूबैला टीका - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 फ़रवरी 2019

बच्चों को लगाया गया खसरा-रूबैला टीका

मधेपुरा
जिला मुख्यालय स्थित ओम सिनेमा के समीप सदाशिव नॉलेज टेंपल में बुधवार को खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया.
            सदाशिव नॉलेज टेंपल के निदेशक किशोर कुमार झा ने बताया कि स्कूल में सभी छात्रों को खसरा-रूबैला के टीके लगाए गए. उन्होंन कहा कि खसरा और रूबैला का टीकाकरण कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. यहां एएनएम ने बच्चों का टीकाकरण किया. वहीं टीम ने बताया कि स्कूल में जो छात्र अनुपस्थित होने से छूट गया है. उन्हें फिर आकर टीकाकरण किया जाएगा.
                  उन्होंने बताया कि खसरा और रूबैला से बचाव के लिए नौ महीने से 15 साल तक के प्रत्येक बच्चे को यह टीका लगवाना अनिवार्य है. साथ ही टीम के द्वारा बच्चों को प्रमाणपत्र दिया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के बारे में अभिभावकों को बताया गया कि खसरा-रूबेला का टीका लगवाने से अंधापन, कमजोरी, निमोनिया, मीजल्स जैसी अनेक बीमारियों से निजात पाया जा सकता है.


Post Bottom Ad

Pages