विकास के हर मापदंड पर 15 वर्षों के नीतीश राज में भी अपेक्षित रहा कोसी का इलाका: ललन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 मार्च 2020

विकास के हर मापदंड पर 15 वर्षों के नीतीश राज में भी अपेक्षित रहा कोसी का इलाका: ललन

मधेपुरा
रविवार को असली देसी पार्टी के जिला कार्यालय लालकोठी परिसर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
                       समारोह में मधेपुरा व आस-पास के इलाकों से आए लोगों ने सदस्यता करने के बाद असली देसी पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं कि मानो तो इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में असली देसी पार्टी एक मजबूत संकल्प के रूप में उभरेगी.
                          वही नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल यादव ने कहा कि न्याय के साथ विकास का नारा देकर 15 वर्षों तक बिहार पर राज करने वाली नीतीश सरकार में भी कोसी का यह इलाका विकास के हर मामले में पूरी तरह अपेक्षित रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण सूबे की सरकारी शिक्षा एवं चिकित्सा पूरी तरह चरमरा गई है.
                             प्राकृतिक प्रकोप और सरकारी उदासीनता के कारण कृषि रोडमैप बनाए जाने के बाद भी बिहार के किसानों की माली हालत देनी होती जा रही है. बेरोजगारी बढ़ने से नौजवानों का पलायन अनवरत जारी है. और राज सरकार डबल डिजिट वाले विकास दर डुगडुगी बजा कर लोगों को गुमराह करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि बिना चढ़ावे के सरकारी कार्यालयों में आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. बिहार में अफसरशाही और घूसखोरी चरम पर है.
                          दो- चार अधिकारियों से घिरी नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री को छोड़कर मंत्रियों की भी नहीं सुनी जा रही है. जिसके कारण सरकारी सिस्टम ध्वस्त हो चुका है. जल कल्याण के लिए बनाई गई सरकारी योजनाएं कागजों में दफन होकर रह गई है. पुलिसया निष्क्रियता के  कारण अपराधियों का तांडव पूरे बिहार में खुलेआम जारी है. कानून व्यवस्था चौपट होने के कारण देश में आए दिन हत्या, लूट, डकैती एवं 
बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो रही है और नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ कुर्सी बचाने के कवायद में जुटी हुई है.
                              ललन यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए जनता तैयार बैठी है. नीतीश सरकार गांव के टोलों में पक्की सड़क से जोड़ने की दिशा में अग्रसर है, लेकिन कोसी बेल्ट का लाइफलाइन एनएच 106 और 107 आज भी अपनी बदहाली के कारण सुर्खियों में है. मेंटेनेंस पॉलिसी बनाए जाने के बावजूद भी कोसी इलाके की छोटी- बड़ी और लिंक सड़कें विभागीय अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण रखरखाव के अभाव में जर्जर पड़ी है.
                            स्थिति यह है कि आए दिन इन सड़कों पर सफर मुश्किल होने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. लोग जान हथेली पर लेकर लोग आवागमन करने को बेबश है. श्री यादव ने कहा कि वाजपेई सरकार में ही सौ किलोमीटर लंबी सड़क संख्या 106 वीरपुर से बीरपुर और दौ किलोमीटर लंबी सड़कें 107 महेशखूंट से पूर्णिया को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तन कर दिया गया था जो डबल इंजन की सरकार में भी कागजों पर ही सिमटा हुआ है. सरकारी उदासीनता के कारण सर के जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गई है.

Post Bottom Ad

Pages