मुरलीगंज बाजर में दर्जनों सोना-चांदी के जेवरातों की दुकानें है पर सबसे अधिक भीड़ सोनी ज्वेलर्स में देखी जा रही है. ग्राहकों के पसंद के अनुसार इस बार विशेष डिजाइनयुक्त जेवरात दुकानों को सजाए गए है, जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे है.
मुरलीगंज काशीपुर रोड सोनी ज्वेलर्स के संचालक पंकज सोनी ने बताया कि गुरुवार को दस ग्राम 22 कैरेट सोना 50,000, 24 कैरेट सोना 53,500 व चांदी प्रति किलो 64 हजार रुपये बिका. उन्होंने बताया कि धनतेरस को लेकर ज्वेलर्स की दुकानों में अच्छी खास भीड़ हो रही है. कई ग्राहकों ने सोने व चांदी के जेवरातों को पसंद कर एडवांस बुकिग तक कर दी है, ताकि धनतेरस के दिन सामान को वे ले सके.
मुरलीगंज: धनतेरस को लेकर जेवरातों की दुकानों में गुरुवार की सुबह से ही भीड़ उमड़ी है. सोना-चांदी की दुकान में पांव रखने की जगह नहीं है. धनतेरस के मौके पर सभी कुछ न कुछ सोना-चांदी के जेवरात खरीदते हैं. इसके लिए जेवरातों की दुकानों में सोना-चांदी के जेवरात, चांदी के बर्तन की खरीदारी लोग कर रहे है.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....