पीजीआरसी की बैठक की तैयारी जारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 जून 2021

पीजीआरसी की बैठक की तैयारी जारी

मधेपुरा: स्नातकोत्तर गवेषणा परिषद् (पीजीआरसी) की बैठक 12 जून (वाणिज्य संकाय), 14 जून (सामाजिक विज्ञान संकाय), 15 जून (मानविकी संकाय) और 16 जून (विज्ञान संकाय) को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित सभी दिशानिर्देशों (एसओपी) का पालन करते हुए केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में होगी. 

निदेशक (अकादमिक) प्रोफेसर डॉ. एम. आई. रहमान एवं उप कुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सभी सदस्यों को पीजीआरसी बैठक से संबंधित पत्र उपलब्ध कराया जा चुका हैै. बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस हेतु विशेष रूप से सभागार को सेनेटाइज कराया जाएगा और सभी सदस्यों को विशेष रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा.  
मालूम हो कि कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण लगातार विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन हेतु प्रयासरत हैंं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी लाॅकडाउन में भी विश्वविद्यालय में छात्रहित से जुड़े कार्यों को ससमय पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में लंबे समय से प्रतिक्षित पीजीआरसी की बैठक का विशेष महत्व है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages