सेविकाओं को स्वच्छता बनाए रखने का पढ़ाया पाठ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 दिसंबर 2021

सेविकाओं को स्वच्छता बनाए रखने का पढ़ाया पाठ

मधेपुरा: सदर प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार एलएस द्वारा स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया. जिसकी नेतृत्व सीडीपीओ शबाना प्रवीण ने की. प्रखंड क्षेत्र के कुल 50 स्थानों पर पूर्व से संचालित संवर्द्धन कार्यक्रम के चयनित आगनवाड़ी सेविकाओं को शून्य से छः वर्ष तक के बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने का पाठ पढ़ाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते एलएस कुमारी अल्का ने कहा कि बच्चे को कोविड 19 से दुष्प्रभाव से बचाव के लिए आईपीसी प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई. 

बताया गया की शौच के बाद खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धुलाई अपने अपने विद्यालय में बच्चों को कराएं. उसके बाद हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग, अपना मास्क उपयोग, केंद्रों को सैनिटाइज निरंतर कराना सुनिश्चित किया गया. बच्चों को सोशल डिस्टेंस के पालन कराने के साथ ही कार्यशाला में वाशकिट से संबंधित पेयजल के लिए स्टील ड्रम, जैविक अजैविक कूड़ेदान, 100 साबुन, सेविकाओं को दी गई.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages