शिव भक्तों की सेवा में लगे रहे संगठन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 जुलाई 2022

शिव भक्तों की सेवा में लगे रहे संगठन

मधेपुरा: दो वर्ष के बाद सावन के महीने में सड़कें कावंड़ियों से गुलजार हुईं. इसी के साथ कारोबारियों से लेकर विभिन्न पूजा समितियां और सामाजिक संगठन उनकी सेवा में उतर गए. सिंहेश्वर स्थान जाने के लिए जैसे ही शहर के कर्पूरी चौक  कांवड़िए बोल बम का जयकारा लगाते हुए पहुंचे. वैसे ही अष्ट-दिक प्रबंधनम् फाउंडेशन के सदस्य उनकी सेवा में लग गए. अष्ट-दिक प्रबंधनम् फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा डाक बम एवं बाबा नगरी सिंहेश्वर जाने वाले सभी महादेव भक्तों की सेवा के लिए निःशुल्क फल, शर्बत, पानी, गर्म पानी, स्प्रे दबाई इत्यादि की व्यवस्था की गई थी. 

बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे काफी श्रद्धालुओं ने शरबत, फल एवं ठंडे पानी का आनंद लिया. डाक बम जो जल चढ़ाने से पहले कहीं रूकते नहीं हैं की खूब सेवा की गई एवं आवश्यकतानुसार उनको दवाइयाँ भी दी गई. उन्होंने इस सेवा शिविर में सहयोग करने को धन्यवाद दिया. मौके पर आनंद सिंह चौहान, अतुल प्रकाश, विशाल कुमार, सोनु पोद्दार, सोनू दास, अजय कुमार, सुरज, युगांश कुमार, सूरज कुमार, मुरारी कुमार, अवनीश कुमार,चंदन कुमार, सिंटू कुमार, गणित कुमार, कृष्णा कुमार इत्यादि मौजुद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages