नाटक भक्त राजा गोपीचंद का हुआ मंचन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 अगस्त 2022

नाटक भक्त राजा गोपीचंद का हुआ मंचन

बेगूसराय: श्री हरिगिरिनाथ धाम में श्रावणी मेले के अंतिम सोमवारी को धाम परिसर स्थित मंच पर रंग संस्था "हुंकार" साहेबपुर कमाल की ओर से संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से लोककथा पर आधारित भक्त राजा गोपीचंद नाटक का मंचन किया गया. गर्जेन्द्र यादव के निर्देशन में मंचित नाटक में कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया. राजा गोपीचंद की भूमिका में निर्देशक गजेंद्र यादव स्वयं अपने शानदार अभिनय से कथानक को जीवंत कर दर्शकों को पारिवारिक जीवन के मूल्यों, सामंजन व कर्तव्य निर्वहन का बोध कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.

साथी कलाकार मनोज कुमार, गोपाल पासवान, परमजीत कुमार आदि भी अपने-अपने अभिनय से कथानक के साथ तारतम्य बिठाते नजर आए. इससे पहले नाटक का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार सीताराम, श्री हरिगिरिनाथ धाम श्रावणी मेला समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव, सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र, कोषाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, वरिष्ठ रंग निर्देशक हरिशंकर गुप्ता, रंगकर्मी दीपक कुमार सिंह, हुंकार के सचिव कृष्ण कांत गांधी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. 

मौक़े पर वरिष्ठ चित्रकार सीताराम ने लोक गाथाएं व कथाओं को हमारी सांस्कृतिक पहचान बताते हुए इसके सरंक्षण व संवर्धन पर बल दिया. मौक़े पर रंगकर्मी मनोज कुमार, राजा रौशन, मुरारी राजा, राॅकी आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages